Hijab Controversy: हिजाब पर राहुल गांधी बोले-महिलाएं खुद तय करें उन्हें क्या पहनना है, कोई उन्हें बताए नहीं

Rahul Gandhi sataement on Hijab Controversy: महिलाओं के पहनावे खासकर हिजाब पहनने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिजाब सहित महिलाएं क्या पहनती हैं, यह उनकी पसंद है और उनकी इस पसंद का सभी को सम्मान करना चाहिए। किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि वे क्या पहनें।

Rahul Gandhi

हिजाब पहनावे पर राहुल गांधी का बयान।

Rahul Gandhi sataement on Hijab Controversy: महिलाओं के पहनावे खासकर हिजाब पहनने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले कांग्रेस नेता ने सोमवार को कहा कि 'हिजाब सहित महिलाएं क्या पहनती हैं, यह उनकी पसंद है और उनकी इस पसंद का सभी को सम्मान करना चाहिए। किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि वे क्या पहनें।' लोकसभा चुनाव के करीब हिजाब विवाद के बीच राहुल गांधी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

अलीगढ़ में छात्राओं से बातचीत में दिया बयानराहुल ने हिजाब पर यह बयान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्राओं से बातचीत के दौरान दिया। बातचीत के इस क्रम में एक छात्रा ने कर्नाटक के हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए राहुल से पूछा कि यदि वह प्रधानमंत्री होते तो हिजाब को लेकर उनका रुख क्या होता। इस सवाल पर राहुल ने कहा, 'महिला क्या पहनना चाहती है, यह उसका मामला है। वह जो पहनना चाहती है, उसे पहनने दिया जाना चाहिए। यह मेरी राय है। आप जो पहनना चाहती हैं यह आपकी मर्जी है। आपको क्या पहनना है, इसका निर्णय आप खुद करिए। मुझे नहीं लगता कि पहनावे को लेकर किसी को किसी तरह का कोई हुक्म देना चाहिए।'

राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी पर भी बोले

छात्राओं ने कांग्रेस नेता से राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी से जुड़ा सवाल भी पूछा। इस पर राहुल ने कहा, 'राजनीति और बिजनेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से नहीं दिखता है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को सोचना होगा कि वे महिला उम्मीदवारों को मौका दें। राहुल ने कहा, हमने स्थानीय स्तर पर महिलाओं की राजनीति में मौजूदगी देखी है। वे प्रधान और पार्षद स्तर तक पहुंच जाती हैं लेकिन इससे ऊपर विधायक या सांसदी के मामले में संख्या कम हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को प्रोत्साहित करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited