Punjab Rail Roko Andolan का असर: करीब 100 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, इसमें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है, जानिए डिटेल
Punjab Rail Roko Andolan: बाढ़ वित्तीय पैकेज, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी को लेकर पंजाब के कई किसान यूनियन तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। इसकी वजह रेल यातायात प्रभावित हुए हैं। कई ट्रेनें रद्द की गई है। यहां डिटेल जानिए।
पंजाब किसानों का रेल रोको आंदोलन का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा
Punjab Rail Roko Andolan: बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी की मांग को लेकर पंजाब में गुरुवार से किसानों ने तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ आंदोलन जारी है। किसान 13 स्थानों पर रेल की पटरी पर बैठे हैं। इसकी वजह से करीब 100 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिरोजपुर मंडल के तहत 91 ट्रेनों में से 51 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 24 ट्रेनों को गंतव्य से पहले टर्मिनेट किया गया। 5 ट्रेनों को प्रस्थान स्टेशन से आगे से चलाया गया जबकि 11 ट्रेनों के रूट बदले गए।
रेल रोको आंदोलन से प्रभावित ट्रेनें
- रद्द ट्रेनें-51
- शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें-24
- छोटी ओरिजिनेटेड ट्रेनें-05
- परिवर्तित ट्रेनें- 11
इन रेलवे ट्रैक पर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
किसान लेवल क्रॉसिंग गेट सी-5 (मानवाला-जंडियाला स्टेशनों के बीच), जालंधर कैंट यार्ड, फिरोजपुर कैंट यार्ड, गोलेहवाला यार्ड, फाजिल्का यार्ड, मल्लांवाला खास यार्ड, तलवंडी यार्ड (लेवल क्रॉसिंग एस-62), मोगा यार्ड, अजीतवाल यार्ड (लेवल क्रॉसिंग एस-42), गुरदासपुर यार्ड, होशियारपुर यार्ड तरनतारन यार्ड और मजीठा यार्ड पर पैठें हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 30 सितंबर तक अपना आंदोलन चलाएंगे। सूत्रों के मुताबिक किसानों मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरन तारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर में 17 जगहों पर आंदलोन कर रहे हैं। अमृतसर में किसान देवीदास पुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बैठ हुए हैं।
ये हैं किसानों की मांगें
किसानों की मांग में उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज, सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज माफी सहित अन्य मांगें शामिल हैं। अमृतसर में किसान नेता गुरबचन सिंह ने कहा कि किसान, उत्तर भारतीय राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के बाढ़ राहत पैकेज और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों व मजदूरों का पूरा कर्ज माफ होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अब समाप्त किये जा चुके तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई उनमें से प्रत्येक के परिवार को 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग भी की।
ये किसान संगठन कर रहे हैं प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारती किसान यूनियन (भाकियू-क्रांतिकारी), भाकियू (एकता आजाद), आजाद किसान समिति दोआबा, भाकियू (बेहरामके), भाकियू (शहीद भगत सिंह) और भाकियू (छोटू राम) सहित कई किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited