PM मोदी को राहुल गांधी से नहीं केजरीवाल से लगता है डर- सिसोदिया को लेकर BJP पर भड़के राघव चड्ढा, जमकर सुनाई खरीखोटी
Manish Sisodia Arrest: राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों और उनके पैरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर अफसोस नहीं, गर्व करना। यह अफसोस करने वाली बात नहीं, बल्कि गर्व करने वाली बात है।
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा
क्या कहा आप नेता ने
राघव चड्ढा ने कहा कि पूरा देश यह मानता और कहता है कि देश में केवल अरविंद केजरीवाल ही हैं, जो पीएम मोदी को चुनावी रण में हरा सकते हैं। इसलिए पीएम मोदी को राहुल गांधी से नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल चुनावी रण में उनकी आंख में आंख मिलकर उन्हें हराते हैं। जैसे-जैसे अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ेगी, वैसे-वैसे ये सीबीआई-ईडी के जरिए आप नेताओं के ऊपर हमले करते रहेंगे।
इंदिरा के आपातकाल से तुलना
आगे आप सासंद ने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया, तब मीसा के तहत लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई-ईडी भी वहीं काम कर रही है। उन्होंने कहा- "पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से जलते भी हैं। क्योंकि उनकी कैबिनेट में मनीष सिसोदिया जैसा काम करने वाला कोई नहीं हैं। मनीष सिसोदिया पर लगाए गए सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। भाजपा का मकसद केवल अरविंद केजरीवाल को ख़त्म करना है। मनीष सिसोदिया का जुर्म सिर्फ इतना है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों के भविष्य बदलने का काम किया है। आम आदमी पार्टी आंदोलन के गर्भ से निकली पार्टी है। हम इनसे नहीं डरते हैं।"
गिरफ्तारी को बताया गर्व की बात
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों और उनके पैरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर अफसोस नहीं, गर्व करना। यह अफसोस करने वाली बात नहीं, बल्कि गर्व करने वाली बात है। क्योंकि जब-जब जुल्मी जुल्म करता है, तब-तब उस जुल्म से लोहा लेने के लिए बहुत सारे क्रांतिकारियों को इंकलाब का नारा बुलंद करते हुए जेल जाना पड़ता है। अंग्रेजों से मुक्त कराकर भारत को आजाद कराने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। वे महीनों-सालों तक जेल में रहे। वैसे ही आज ये काले अंग्रेज सत्ता पर काबित हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए बहुत सारे लोगों को कुर्बानियां देनी पड़ सकती है, बहुत सारे लोगों को जेल जाना पड़ सकता है।
'कोई घोटाला नहीं हुआ है'
आगे राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती आई है कि मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। क्या भाजपा को यह पता है कि 10 हजार करोड़ रुपए में कितने जीरो लगते हैं। 10 हजार करोड़ रुपए कहां गए? ईडी-सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर, पैतृक गांव, बैंक लॉकर और उनके दोस्तों-रिश्तेदारों के सारे ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन भाजपा की जांच एजेंसियों को एक नया पैसा नहीं मिला। क्योंकि यह सारे आरोप पूरी तरह फर्जी और बनावटी हैं।
सिसोदिया की तारीफ में पढ़े कसीदे
राघव चड्ढा ने कहा कि मनीष सिसोदिया सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री के नाम से जाने जाते हैं। देश के लोगों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री का नाम नहीं मालूम होगा। लेकिन दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का नाम सबको पता है। यही मनीष सिसोदिया की असली कमाई है। 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था। तब मेंटिनेंस ऑफ इंटरनल सिक्युरिटी एक्ट (मीसा) लाया था और इसके अंतर्गत विपक्ष समेत लोगों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया था। 1977 में जैसे सत्ता के नशे में चूर एक पार्टी को देश के लोगों ने सिंहासन से उठाकर फेंक दिया, वैसे ही 2024 में भी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
आज की ताजा खबर 15 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: मणिपुर में बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited