Real NCP:शरद पवार को झटका, अजित पवार गुट 'असली NCP', महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाया फैसला

NCP VS Real NCP: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार की एनसीपी ही असली एनसीपी है।

NCP VS Real NCP

अजित पवार की एनसीपी ही असली एनसीपी है, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर का फैसला

NCP VS Real NCP: शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि अजीत पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) गुट ही असली राजनीतिक दल है, स्पीकर नार्वेकर ने कहा, 'मेरा मानना है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ही असली राजनीतिक पार्टी है। अजित पवार के पास 41 विधायकों के साथ विधायी बहुमत है। यह निर्विवाद है।'

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं, जहां अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पास 41 विधायकों के साथ बहुमत है, वहीं उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के पास 12 विधायकों का समर्थन है।

EC के खिलाफ शरद पवार पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अजित पवार गुट को असली NCP की मान्यता देने का मामला

जुलाई 2023 से दोनों नेताओं के बीच गुटीय विवाद चल रहा है

जुलाई 2023 से दोनों नेताओं के बीच गुटीय विवाद चल रहा है, जब अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, जिससे एनसीपी में विभाजन हो गया। दोनों गुट मुख्य रूप से दो मुद्दों पर लड़ रहे थे - पार्टी किसकी है और क्या विपरीत गुट के विधायकों को दसवीं अनुसूची की धारा 2(1)(ए) के तहत अयोग्य ठहराया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited