मेरा विश्वास करो, निराश नहीं करूंगा... भावुक हो अखिलेश को चाचा शिवपाल ने दिलाया भरोसा
भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सपा नेता रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। जिन्हें लेकर दावा किया जाता रहा है कि वो शिवपाल यादव के शिष्य हैं, हालांकि अब शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है कि शाक्य उनके शिष्य नहीं हैं। शिवपाल सपा के पक्ष में लगातार प्रचार करते दिख रहे हैं।
अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल
मैनपुरी उपचुनाव (Maipuri By Election) के दौरान एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का कुनबा एक होता दिख रहा है। जो शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे थे, वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार करते दिख रहे हैं। ऐसे ही एक चुनावी प्रोग्राम के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश से भावुक अपील कर दी है।
मैनपुरी में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भावुक होते हुए कहा कि अखिलेश उनपर विश्वास करें, जैसे उनके पिता मुलायम सिंह यादव किया करते थे। शिवपाल यादव ने कहा- "मैं जनता के सामने कहना चाहता हूं... मैंने नेताजी के साथ काफी समय बिताया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अखिलेश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे नेताजी को कभी निराश नहीं किया, मैं आपको भी कभी निराश नहीं करूंगा। सदैव आत्मसमर्पण और मेरी क्षमता को पहचानिए।"
शिवपाल सिंह यादव की इस बात के बाद वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजाने लगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन के बाद यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो गया है। यहां के कण-कण में नेताजी हैं। डिंपल यादव की यहां से जीत ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बता दें कि मैनपुरी सीट पर सपा का दबदबा रहा है। यहां से मुलायम सिंह यादव जीतते रहे हैं। मुलायम सिंह के निधन के बाद ही यह सीट खाली हुई है और सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। पारंपरिक सीट होने की वजह से सपा की जीत यहां से तय मानी जा रही है, लेकिन बीजेपी ने भी सपा के ही एक पूर्व नेता को टिकट देकर यहां मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited