Hindi Samachar 2 नवंबर: PM Modi का झुग्गीवासियों को बड़ा तोहफा, भारत ने बांग्लादेश टाइगर्स के जबड़े से छीनी जीत
Hindi Samachar 2 november, 2022: जैसी उम्मीद थी, राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की आपसी खींचतान शुरू हो गई है, बिहार उपचुनाव के नतीजों से महागठबंधन में होगा टकराव, पीके ने की भविष्यवाणी वहीं भारत ने बांग्लादेश टाइगर्स के जबड़े से छीनी जीत, विराट-अर्शदीप ने लिखी जीत की इबारत, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 57 साल के हो गए हैं, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
पढ़े आज की ताजा और अहम खबरें
Hindi Samachar 2 november: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को झुग्गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 'यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना' के तहत बनाए गए 3,024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया। गुजरात में गत रविवार को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 निर्दोष लोगों की जान चली गई। गिरफ्तार लोगों में ब्रिज का मरम्मत करने वाली ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर भी हैं। इन दो मैनेजरों में से एक ने कोर्ट में बेहद गैर-जिम्मेदाराना एवं शर्मनाक बयान दिया है। मैनेजर ने इस हादसे को 'ईश्वर का कृत्य' बताया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
PM Modi का झुग्गीवासियों को बड़ा तोहफा, पूरा हुआ अपने घर का सपना, 3000 लाभार्थियों को दी EWS फ्लैट की चाभी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को झुग्गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 'यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना' के तहत बनाए गए 3,024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया।दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने फ्लैट की चाबियां सौंपी। पढ़ें पूरी खबर
ओरेवा कंपनी के मैनेजर का शर्मनाक बयान, हमारा नहीं, 'ईश्वर का कृत्य' है मोरबी ब्रिज हादसा
गुजरात में गत रविवार को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर राज्य सरकार अब कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में ब्रिज का मरम्मत करने वाली ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर भी हैं। इन दो मैनेजरों में से एक ने कोर्ट में बेहद गैर-जिम्मेदाराना एवं शर्मनाक बयान दिया है। मैनेजर ने इस हादसे को 'ईश्वर का कृत्य' बताया है और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। पढ़ें पूरी खबर
जो नहीं कर पाए राहुल गांधी वो करेंगे खड़गे ! सचिन पायलट की खुली चुनौती
जैसी उम्मीद थी, राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की आपसी खींचतान शुरू हो गई है। इस बार शुरूआत सचिन पायलट ने की है। उन्होंने इशारों में अशोक गहलोत की गुलाम नबी आजाद से तुलना कर दी है। और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे को भी सचेत कर दिया है। यही नहीं उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए खड़गे से एक और मांग कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार उपचुनाव के नतीजों से महागठबंधन में होगा टकराव, पीके ने की भविष्यवाणी
चुनावी रणनीतिकार के तौर पर पहचान बना चुके प्रशांत किशोर(Prashant Kishore) जनसुराज के जरिए बिहार के लोगों का मन टटोल रहे हैं। इसके साथ ही बिहार की सियासत में छोटी बड़ी हलचल पर अपनी राय रख रहे हैं। मोकामा और गोपालगंज में दो सीटों पर उपचुनाव(Bihar Assembly Bypolls) हो रहा है और इन दोनों सीटों पर जेडीयू(JDU) की सहयोगी आरजेडी मैदान में है। हाल ही में इस तरह की खबरें आईं कि सीएम नीतीश कुमार इन दोनों जगहों पर जाने से बच रहे हैं। उसके पीछे की वजह यह बतायी जा रही है कि अगर दोनों सीटें आरजेडी के खाते में गई तो तेजस्वी के पास विधायकों का आंकड़ा 80 का होगा और आगे चलकर आरजेडी, जेडीयू से अलग होकर सरकार बना सकती है। पढ़ें पूरी खबर
भयानक कीमत चुकाने की धमकी के बाद उत्तर कोरिया ने दागीं 23 मिसाइलें, दक्षिण कोरिया ने भी दिया जवाब, इलाके में टेंशन
उत्तर कोरिया ने बुधवार को 23 मिसाइलें दागीं। इसके बाद दक्षिण कोरिया के एक द्वीप पर हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनाई दी और वहां रहने वाले लोगों को अंडरग्राउंड शेल्टर में ले जाया गया। फायर मिसाइलों में से एक मिसाइल उसकी दिशा में समुद्री सीमा के पास गिरी। फिर क्या दक्षिण कोरिया ने जवाब दिया। उसी सीमा क्षेत्र में अपनी मिसाइलों को लॉन्च करके तुरंत प्रतिक्रिया दी। पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक:निवेश अब केवल बेंगलुरू तक सीमित नहीं, सनराइज सेक्टर पर फोकस बढ़ा -वित्त मंत्री
कर्नाटक सरकार की नई आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी और भूमि सुधार नीतियों की प्रशंसा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि कर्नाटक के इको सिस्टम का कमाल है कि राज्य में देश के कुल संगठित क्षेत्र का 10 फीसदी रोजगार उत्पन्न होता है। और राज्य देश की कुल जीडीपी में 8.8 फीसदी का योगदान देता है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक ग्लोबल इवेंस्टर्स समिट 2022 के शुरू होते ही 2.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते (MOU)हो गए, उससे निवेशकों का कर्नाटक पर भरोसा जाहिर होता है। पढ़ें पूरी खबर
Shah Rukh Khan ने फैंस के समुंदर को एक तस्वीर में समेटा, यूं कहा लोगों को 'शुक्रिया'
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 57 साल के हो गए हैं। शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर के फैंस ने उन्हें बधाई दी हैं। जन्मदिन के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख खान के घर मन्नत (Shah Rukh Khan Mannat Photos) के बाहर फैंस की भीड़ कल रात से ही किंग खान का इंतजार कर रही थी। अपने आइकॉनिक स्टाइल में इस बार भी शाहरुख मन्नत से खड़े होकर फैंस से मिले और शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया भी कहा है। पढ़ें पूरी खबर
भारत ने बांग्लादेश टाइगर्स के जबड़े से छीनी जीत, विराट-अर्शदीप ने लिखी जीत की इबारत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंत तालिका में 6 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। आखिरी 6 गेंद में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन बनाने थे। ऐसे में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 14 रन दिए और 5 रन के अंतर से टीम इंडिया को जीत दिला दी। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
अभिनेता दिलीप को सबरीमाला में VIP दर्शन कराने के लिए रोक दिए गए आम श्रद्धालु, कोर्ट हुआ सख्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited