निलंबन के नोटिस से भड़की पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर, बोलीं- जो करना हो कर लो

Preneet Kaur News: अपने खिलाफ बीजेपी नेताओं से मुलाकात के जवाब में परनीत कौर ने कहा की यह परंपरा रही है कि कोई भी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए राज्य और केंद्र के मंत्री और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करते हैं।

Praneet Kaur

प्रणीत कौर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

पटियाला से Congress की बागी सांसद और पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर (Preneet Kaur) ने कांग्रेस के अनुशासन समिति द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब दे दिया है। परनीत कौर ने दो टूक लहजे में कहा है कि कांग्रेस पार्टी जो भी कार्रवाई करना चाहती है वह उसके लिए स्वतंत्र है। परनीत कौर ने नोटिस के जवाब में भेजे गए अपने पत्र में कांग्रेस के अनुशासन समिति के सदस्य तारिक अनवर उनका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि किस तरह से हो 1999 में तत्कालीन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए पार्टी से बगावत करते हुए बाहर निकल गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो 20 साल तक पार्टी से बाहर रहे हैं वह आज उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं।

पार्टी ने मांगा था जवाब कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने हाल ही में पटियाला से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर को पार्टी से निलंबित करते हुए नोटिस भेजकर 3 दिनों के अंदर जवाब देने का समय दिया था। आज जवाब देने का आखिरी दिन था। परनीत कौर के खिलाफ कम पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार और कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की थी कि वह बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करती हैं और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल है। इन शिकायतों को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

कांग्रेस पर हमला आज पंडित कौर ने अपना जवाब देते हुए पंजाब कांग्रेस के उन नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने उनके खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की है। उनका कहना है की इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो उनके पति और तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय पार्टी व्रत विरोधी गतिविधि में शामिल थे जिसकी जानकारी वह आज भी अमरिंदर सिंह से ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता भी उनकी संसदीय क्षेत्र पटियाला है जिसके विकास के लिए वह अक्सर बीजेपी के मंत्रियों से मुलाकात करती रहती है। आखरी में अपने पत्र में परनीत कौर ने कहां है की पार्टी उनके खिलाफ जो भी फैसला लेना चाहती है ले सकती है।

पार्टी कर रही है वेट

बहरहाल कांग्रेस के सामने भी चुनौती यह है कि अगर वह निलंबन से आगे पंडित को और को पार्टी से निष्कासित करती है तो उनकी संसद की सदस्यता बची रह जाएगी। इसलिए सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता के दखल देने के बाद पढ़ने और को फिलहाल पार्टी निष्कासित नहीं करेगी। पार्टी इस बात का इंतजार करेगी कि अगर वह बीजेपी में शामिल होती है तो खुद उनकी सदस्यता रद्द हो जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited