Congress President Election: गहलोत के रेस से बाहर होने की खबरों के बीच राहुल गांधी से मिले शशि थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मुकाबला होने की संभावना है। क्योंकि दोनों ही नेता चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
- भारत जोड़ो यात्रा के तहत केरल में हैं राहुल गांधी
- शशि थरूर, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का कर चुके हैं ऐलान
- अभी तक अशोक गहलोत और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की कर चुके हैं घोषणा
कांग्रेस में एक तरफ राजस्थान में सीएम पद को लेकर घमासान मचा है तो दूसरी तरफ उसके अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां तेज हो रखी हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की बगावत के बाद खबर है कि पार्टी अलाकमान उन्हें अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर करने की सोच रहा है। इस चुनाव में अशोक गहलोत के सामने शशि थरूर हैं। अभी तक के समीकरण के हिसाब से गहलोत, थरूर पर भारी पड़ते दिख रहे थे, लेकिन राजस्थान में मची घमासान के बाद कांग्रेस नेतृत्व का भरोसा उनपर से जरूर कम हुआ होगा। इसी बीच शशि थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। जिसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत का दम भरा है।
भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल गांधी केरल में ही हैं। अभी तक शशि थरूर अपने गृह राज्य में चल रहे इस यात्रा में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन सोमवार को वो अचानक से राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए। मुलाकात के बाद शशि थरूर ने कहा कि ये सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी, क्योंकि यह यात्रा उनके संसदीय क्षेत्र से गुजर रही है, इसलिए वो राहुल से मिलने पहुंचे थे।
शशि थरूर भले ही इसे शिष्टाचार भेंट बता रहे हों लेकिन मुलाकात के बाद जिस तरह से उन्होंने समर्थन की बात कही है, वो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। शशि थरूर ने कहा- "जब मैं नामांकन दाखिल करूंगा तो आपको मेरा समर्थन पता चल जाएगा। मैं देश के तीन-चौथाई राज्यों से समर्थन सुनिश्चित करने के बाद ही फाइल करूंगा। कई लोगों ने मुझे फोन करके चुनाव में खड़े होने को कहा था। केरल में भी, मुझे यकीन है कि मुझे कुछ और समूहों से समर्थन मिलेगा।"
उधर राजस्थान में गहलोत खेमे से मीटिंग के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी अजय माकन और ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली लौट गए हैं। अब जयपुर में हुई घटना की रिपोर्ट वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited