BP Myths: क्या Blood Pressure कम होने पर ज्यादा नमक खाना चाहिए, क्या हाई बीपी बुढ़ापे में होता है- 5 जरूरी बातें

Blood Pressure Myths and Facts in Hindi: ब्लड प्रेशर लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्या है। यहां आप इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं। यहां जानें कि क्या बीपी कम होने पर ज्यादा नमक खा सकते हैं, क्या ब्लड प्रेशर बुढ़ापे की बीमारी है और क्या बीपी में लगातार सिर में दर्द होता है।

High BP myths and facts, BP ki bimari, बीपी की समस्या

Blood Pressure Myths and Facts in Hindi

Blood Pressure Myths and Facts in Hindi: ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खराब लाइफस्टाइल की वजह से होने से वाली ये सबसे कॉमन बीमारी है। खतरनाक बात ये है कि खुद में एक समस्या होने के साथ ही ये कई अन्य बीमारियों की वजह भी बनता है। इस वजह से BP को साइलेंट किलर भी कहते हैं। जानें ब्लड प्रेशर से जुड़ी कुछ अहम बातें।

BP Myths and Facts

1. क्या हाई ब्लड प्रेशर को रोका जा सकता है

मेडिकल तौर पर कहें तो एक बार ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ने के बाद इसे दुरुस्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन जीवन शैली में सुधार के साथ इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है।

2. बीपी कम होने पर नमक खाना क्या सही है

अगर आपको लो बीपी की समस्या है तो भी खुद से अपने डॉक्टर न बनें। नमक खाने की बजाय डॉक्टर से सलाह लें। हो सकता है कि आपको अपना बीपी कम लग रहा हो या डिवाइस सही माप न रहा हो। इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के कुछ भी न खाएं।

3. बीपी होने पर क्या सिर में दर्द होता है

बीपी के बढ़ने या कम होने का इशारा आपको सिर में दर्द से मिल सकता है। लेकिन सिर दर्द होने की यही अकेली वजह नहीं है। बेहतर होगा कि अगर आपको सिर में दर्द हो तो बीपी जरूर चेक करवाएं।

4. क्या ज्यादा उम्र में होता है BP

ब्लड प्रेशर को लेकर माना जाता है कि ये समस्या बढ़ती उम्र के साथ होती है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स बताती हैं कि कम उम्र के लोग भी बीपी का शिकार हो रहे हैं। इनमें हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण स्मोकिंग, तनाव, पैकेज्ड फूड, सिटिंग जॉब्स आदि हैं। इसलिए ये मान लेना कि एक उम्र के बाद ही ब्लड प्रेशर की बीमारी आपको जकड़ती है - ये एक मिथ है।

5. क्या ब्लड प्रेशर जेनेटिक वजह से होता है

अनुवांशिक कारणों से आमतौर पर ब्लड प्रेशर नहीं होता है। ये पूरी तरह आपके लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। जरूरी है कि हेल्दी हैबिट्स फॉलो करें और बीपी की समस्या से बचकर रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited