Ragi for Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है रागी, जानें कैसे ब्लड शुगर लेवल को करता है कंट्रोल
Ragi for Diabetes: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से इन दिनों डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इस वक्त डायबिटीज एक आम बीमारी बन चुकी है। यंगस्टर्स से लेकर बूढ़े बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपने खान पान का बेहद खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।
Ragi for Diabetes
Ragi for Diabetes: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से इन दिनों डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इस वक्त डायबिटीज एक आम बीमारी बन चुकी है। यंगस्टर्स से लेकर बूढ़े बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपने खान पान का बेहद खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। इसे खानपान और बेहतर लाइफस्टाइल के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है ताकि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे।
डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह की दवाओं के साथ साथ कई ऐसे फूड्स का भी सेवन करते हैं जो कई बार सेहत को भी नुकसान पहुंचा देता है। लेकिन क्या आपको मालूम है रागी को अपनी डाइट में शामिल कर आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम आपको रागी के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
रागी डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों है फायदेमंद?
रागी फाइबर का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसमें हेल्दी कार्बोहाइड्रेट भी होते हैं जो डायबिटीज के रोगियों के बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। रागी की खिचड़ी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में रागी की खिचड़ी शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसके सेवन से पेच से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं भी दूर होती है।
इस तरह बनाएं रागी की खिचड़ी
इस खिचड़ी को बनाने के लिए सबसे पहले रागी और मूंग दाल को एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद प्रेशर कुकर को गर्म करें। फिर इसमें घी और जीरा डालकर भूनें। फिर कटा हुआ प्याज डालें और इसे भूनें। इसके बाद, हरी मिर्च, गरम मसाला और हल्दी पाउडर डालकर इसे एक या दो मिनट तक भूनते रहें। इसके बाद इसमें रागी और मूंग दाल डालें। फिर इसमें पानी डालकर 2-3 सिटी लगाएं और गैस बंद कर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
Real Life Weight Loss: बिना फैंसी खाना खाए बस इडली-डोसा से कम किया वजन, इस डाइट से शख्स ने घटाया 35 किलो वेट
डिनर में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीज, पेट में जाते ही उठाते हैं तूफान, रातभर नहीं लगेगी आंख से आंख
कोलेस्ट्रॉल का पक्का इलाज है इस पेड़ की छाल का काढ़ा, खींचकर शरीर से बाहर कर देगा Bad Cholesterol
वेट लॉस के लिए रोजाना खाएं ये 5 फल, कुछ ही दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, तेजी से कम होगा कमर का साइज
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए लोग अब ले रहे हैं ऐसी डाइट, लेकिन आज का फर्क कल की सेहत पर करेगा कैसा असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited