मस्जिदें हैं निजी संस्थाएं, वहां एंट्री के लिए मुस्लिम महिलाएं आजाद- AIMPLB ने किया साफ
All India Muslim Personal Law Board on Entry of Muslim Women in Mosques:
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
All India Muslim Personal Law Board on Entry of Muslim Women in Mosques: मस्जिदों (Mosques) में मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) की एंट्री के मसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board : AIMPLB) ने कहा है कि मुस्लिम औरतें को वहां जाने की इजाजत है और वह इसके लिए स्वतंत्र हैं।
यह बात एआईएमपीएलबी ने एक एफेडेविड के जरिए कही है। हलफनामे के मुताबिक, मुस्लिम औरतें मस्जिद जा सकती हैं। वह इसके लिए आजाद हैं। हालांकि, यह चीज उनके ऊपर निर्भर करती है कि वह वहां जाएंगी या नहीं।
मस्जिदें पूरी तरह निजी संस्थाएं हैं। ये मस्जिदों की मुत्तवली नियंत्रित करते हैं, जबकि एआईएमपीएलबी विशेषज्ञों की एक संस्था है और उसके पास किसी प्रकार की ताकत नहीं है। वह इस्लाम में बताए गए ग्रंथों के आधार पर अपनी सलाह जारी कर सकती है।
बोर्ड का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं चाहें तो मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं, मगर इस दौरान वे पुरुष नमाजियों के साथ या उनके बीच न बैठें। अगर किसी कमेटी (मस्जिद की) ने उनके लिए अलग जगह तय की है, तब वहां जा कर नमाज अता कर सकती हैं।
चूंकि, महाराष्ट्र के पुणे की मुस्लिम महिला और पेशे से वकील फरहा अनवर हुसैन शेख ने साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और उसके जरिए कहा था कि मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश पर लगे रोक को अवैध घोषित किया जाए।
पूरा मसला समझने के लिए देखें टाइम्स नाउ नवभारत का यह स्पेशल वीडियोः
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
वन नेशन वन इलेक्शन बिल में क्या-क्या, आ गया सामने; गिनाए वो कारण जिसके लिए जरूरी है एक देश एक चुनाव
दादी के आपातकाल से लेकर बैलेट पेपर से चुनाव तक-पढ़िए प्रियंका गांधी के संसद में पहले भाषण की 10 बड़ी बातें
भारत की निगरानी के दायरे में होगा पूरा चीन, मध्य एशिया और दक्षिण चीन सागर, रूस देने जा रहा अचूक रडार
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited