टीना दत्ता हो रही हैं इस वीक Bigg Boss 16 से बाहर? एक्ट्रेस को मिले सबसे कम वोट

Bigg Boss 16 elimination week: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में बीते दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। इस वीक में सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, शालीन भनोट और टीना दत्ता घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

eliminate

eliminate

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16: बिग बॅास 16 का गेम दिलचस्प होता जा रहा है। शो में हर कोई नॉमिनेशन से बचने की कोशिश कर रहा है। आए दिन घर में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाइयां होती करती हैं। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता भी दोस्ती से प्यार की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। अब शालीन भनोट के जन्मदिन पर दर्शकों को कुछ खास देखने को मिलने वाला है। सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में बीते दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। इस वीक में सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, शालीन भनोट और टीना दत्ता घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से ही चारों सितारे सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के फैन्स जमकर अपने चहेते सितारों को सपोर्ट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग गौतम और सौंदर्या को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ टीना दत्ता को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वोटिंग पोल भी चल रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ कंटेस्टेंट्स को मिले वोट के हिसाब से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फैन्स के अनुमान के मुताबिक इस वीक टीना दत्ता घर से बेघर हो सकती हैं।

स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जहां सौंदर्या शर्मा को 27.17 प्रतिशत वोट मिले हैं। तो वहीं गौतम विज को 26.32 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसके अलावा शालीन भनोट को 25.85 प्रतिशत तो वहीं टीना दत्ता को सबसे कम 20.65 प्रतिशत वोट मिले हैं। यानि कि पब्लिक पोल के मुताबिक दर्शक, बिग बॉस 16 से टीना दत्ता को बाहर देखना चाहते हैं, क्योंकि चारों में से उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। वहीं सौंदर्या शर्मा पब्लिक पोल में सबसे आगे चल रही हैं।

आपको बताते चलें टीना दत्ता से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। जब से वो घर के अंदर आई हैं तभी से लगातार उनका गेम कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि फैन्स उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं। अब देखना ये है कि क्या इस वीक टीना नॉमिनेशन से बच पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited