Shiv Thakare और Archana Gautam बने BFF, बोले- 'बिग बॉस में ये नहीं होती तो...'
Bigg Boss 16 Fame Shiv Thakare and Archana Gautam New BFF!: जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस 16 के घर में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। एक समय पर अर्चना को शो से बाहर भी कर दिया गया क्योंकि उन्होंने शिव ठाकरे के साथ शारीरिक हिंसा की थी।
Shiv Thakare and Archana Gautam
Shiv Thakare and Archana Gautam Hatred Fight End: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में शोर मचा रहे हैं। बिग बॉस विजेता एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम लाइव के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने से लेकर शिव ठाकरे का होमटाउन अमरावती में भव्य स्वागत तक की हर तरफ बात हो रही है। बिग बॉस ने निकलने के बाद सितारे भी उपस्थिति दर्ज कराने और साक्षात्कार देने में व्यस्त हैं। अब बिग बॉस ने निकलने के बाद शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शहर में एक सात देखा गया। दोनों की नजदीकियों को देखकर ऐसा लगता है कि शिव और अर्चना ने मनमुटाव को दफन कर दिया है और अब पक्के दोस्त बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर शिव और अर्चन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें दर्शक साफतौर पर शिव ठाकरे को अर्चना गौतम की प्रशंसा करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अर्चना बिग बॉस के घर में नहीं होती तो मजा ही नहीं आता। साथ ही शिव और अर्चना ने एकसाथ बेहद रोमांटिक डांस भी किया। यहां तक कि फराह खान की बिग बॉस 16 सक्सेस पार्टी में भी शिव और अर्चना ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी।
जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस 16 के घर में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। एक समय पर अर्चना को शो से बाहर भी कर दिया गया क्योंकि उन्होंने शिव ठाकरे के साथ शारीरिक हिंसा की थी। घर के अंदर उनका भारी झगड़ा हुआ था जो नियंत्रण से बाहर हो गया था। हालांकि अर्चना को माफी मांगने के बाद फिर से वापस बिग बॉस में लाया गया था लेकिन शिव ठाकरे के साथ उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई। अंत तक दोनों आपस में भिड़ते रहे थे।
इस बीच अफवाहें हैं कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को हम एकसाथ जल्द ही कंगना रनौत के शो लॉक अप के सीजन 2 में देख सकते हैं। ऐसी भी अफवाहें हैं कि शिव ठाकरे जल्द खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट हो सकते हैं जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। हालांकि इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited