Bigg Boss 16: ट्रॉफी हारकर भी सलमान खान का दिल जीत गईं प्रियंका चाहर चौधरी, MC Stan पर दिया ये बयान

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी और उनके फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। प्रियंका चौधरी तीसरी पोजीशन पर रही हैं। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है।

Priyanka Chahar Chaudhary on MC Stan

Priyanka Chahar Chaudhary on MC Stan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • सलमान खान ने प्रियंका चौधरी की जमकर तारीफ की है।
  • प्रियंका बिग बॉस ट्रॉफी जीतने से चूक गई हैं।
  • एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विजेता बन गए है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन (MC Stan) ने अपने नाम कर ली है। जिसके बाद शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी, दूसरी और तीसरी पोजीशन पर रहे हैं। एमसी स्टैन की जीत के साथ ही प्रियंका चौधरी और उनके फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। प्रियंका चौधरी तीसरी पोजीशन पर रही हैं। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है। जिस तरह से एलिमिनेशन के बाद प्रियंका घर के बाहर आई थीं, उसने सभी का दिल जाती दिला है। खुद सलमान ने प्रियंका की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं, वहीं उन्हें बिग बॉस का असली विनर बताया है। एमसी स्टैन की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन से ज्यादा डिजर्विंग हैं। अब स्टैन की जीत पर प्रियंका का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। एक्ट्रेस का रिएक्शन देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एमसी स्टैन की जीत पर बोलीं प्रियंका चौधरी

प्रियंका चौधरी से पूछा गया कि क्या उनको लगता है कि एमसी स्टैन एक डिजर्विंग विनर हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'पहले मुझे लगा था कि एमसी स्टैन नहीं जीतेंगे क्योंकि उनका शो में योगदान उतना नहीं था। पर मुझे ऐसा लगता है कि शायद उनकी पर्सनैलिटी से लोग कनेक्ट कर पाए हैं। वह काफी रियल रहा है शो में तो शायद इसलिए उसके हाथ में आज ट्रॉफी है।'

इसके साथ ही सलमान खान ने प्रियंका के बारे में कहा, 'जिस तरह से यह लड़की घर से बाहर निकली है एक स्माइल की तरह, ये जानने के बाद की सब लोगों की नजरों में वह विनर थी, हर कोई जानता था कि वह बिग बॉस 16 जीतने वाली है। इतनी मेहनत करने के बाद, 15 लोगों से अकेले लड़ने के बाद। ट्रॉफी के इतना करीब आकर भी इस तरह घर से बाहर आना वो भी चेहरे पर मुस्कान के साथ, मेरे लिए ये असली विनर है।'

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी फैंस प्रियंका और शिव को इस सीजन का डिजर्विंग विजेता बता रहे हैं। ट्विटर पर कई सेलेब्स जैसे गौहर खान ने भी इसपर यही राय रखी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited