Bigg Boss 16: फरमान खान के बाद अब Mr. Faisu भी लेंगे बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री? बोले, 'मौका मिले तो..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। आज टीवी एक्ट्रेस फरमान खान बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। जिसके साथ ही खबर सामने आ रही हैं कि फैसल शेख भी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। फैजू ने इसको लेकर बयान जारी किया है।

Bigg Boss 16 Faisal Shaikh

Faisal Shaikh in Bigg Boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर में होगी फरमान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री।
  • मिस्टर फैजु भी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं।
  • फैसल शेख ने बिग बॉस में एंट्री के लेकर बयान दिया है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सीजन का लगभग आधा सफर अब समाप्त हो चुका है। इस सीजन में अभी तक कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई है। हालांकि दर्शकों का ये इंतजार आज ही समाप्त होने वाला है। सुंबुल तौकीर खान के दोस्त और टीवी एक्टर फरमान खान की आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। जिसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही हैं कि सुंबुल को एक साथी भी मिल जाएगा। जो समय आने पर उनके साथ खड़ा रहेगा। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी बिग बॉस में और भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस बीच झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं।

MS. Faisu वाइल्ड कार्ड एंट्री पर क्या बोले?

हाल ही में मिस्टर फैजू ने India Forums को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस 16 के घर में वह वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। जिसके जवाब में फैजू ने कहा, ‘बिग बॉस 16 का सीजन काफी लोकप्रिय हो गया है। इस सीजन में अब्दु रोजिक मुझे काफी पसंद हैं, वह मेरे दोस्त भी हैं। मुझे अगर मौका मिले तो मैं जरूर जाउंगा। हालांकि फिलहाल में झलक के लिए शूट कर रहा हूं।’

‘मैं बिग बॉस को फॉलो नहीं कर रहा’

इसके साथ ही मिस्टर फैजू ने कहा कि वह इस सीजन के को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अपने दोस्त अब्दु को सपोर्ट कर रहे हैं। शूटिंग में बिजी होने के कारण वह बिग बॉस नहीं देख पाते हैं। फैसल शेख ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल बिग बॉस 16 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए उन्हें कोई ऑफर नहीं आया है लेकिन अगर उनको बुलाया जाएगा तो वह खुशी-खुशी ऑफर के लिए हां कर देंगे।

बता दें आज वीकेंड के वार एपिसोड में बिग बॉस के घर में फरमान खान एंट्री लेने वाले हैं। इसका प्रोमो पहले ही चैनल ने जारी कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited