Bigg Boss 16: Priyanka Chaudhary-Soundarya Sharma बनीं 'मोहल्ले की चाची', टीना और निमृत की इस हद तक की चुगली

Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस-16 में सौंदर्या और प्रियंका को घर के कंटेस्टेंट्स के बारे में गपशप लड़ाते हुए देखा गया। इस दौरान सौंदर्या, निमृत को घर का सबसे गंदा व्यक्ति बताती हैं।

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Soundarya Sharma and Priyanka Chaudhary Bigg Boss Chitchat: बिग बॉस 16 में काफी कुछ उथल-पुथल मची हुई है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बिग बॉस ने शालीन भनोट से कैप्टेंसी टास्क बैन भी हटा दिया है और वह टास्क में भी हिस्सा लेते दिखे। इन सबके बीच सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी को घर में कंटेस्टेंट्स की हाइजीन के बारे में चर्चा करते हुए सुना गया। जबकि प्रियंका ने शेयर किया कि वह टीना दत्ता को अनहाइजीनिक पाती हैं। तो वहीं इसके जवाब में सौंदर्या कहती हैं, 'मैं आपको बताऊंगी कि सबसे ज्यादा गंदा कौन है। वह बहुत ही अनहाइजीनिक है।'

सौंदर्या के निशाने पर आईं निमृत कौर अहलूवालिया

बिग बॉस-16 में सौंदर्या और प्रियंका को घर के कंटेस्टेंट्स के बारे में गपशप लड़ाते हुए देखा गया। जब प्रियंका ने सौंदर्या ने अनहाइजीनिक कंटेस्टेंट का नाम पूछा तो सौंदर्या जवाब देती हैं, 'निमृत।' जी हां सौंदर्या, निमृत को घर का सबसे गंदा व्यक्ति बताती हैं। वह कहती हैं कि वह माइक्रोफोन उतारने के बाद कुछ बताएंगी।

प्रियंका ने लिया टीना दत्ता को आड़े हाथ

दोनों आगे टीना की आदतों पर चर्चा करते हैं और प्रियंका कहती हैं, 'जो श्रीजिता ने बतायी थीं न टीना की गंदी हरकतें, वो वही कर रही है। जो सेट पे करती थी।' सौंदर्या आगे कहती हैं, 'श्रीजिता बहुत सही थी।' आपको बताते चलें अब घर से बेघर हो चुकीं श्रीजिता ने टीना के साथ मिलकर एक शो किया था। शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में पता चला कि श्रीजिता और टीना के बीच राइवलरी थी।

एपिसोड की बात करें तो साजिद खान अब घर के नए कप्तान बन चुके हैं। बिग बॉस ने कप्तानी के बेनिफिट को संशोधित किया और कप्तान को सूचित किया कि अब किंग और क्वीन के रूप में कंटेस्टेंट का शासन होगा। दोनो एकसाथ रूम शेयर करेंगे और नॉमिनेशन से भी सुरक्षित रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited