Bigg Boss 16 Preview: कप्तानी की चाह में टीना दत्ता करेंगी बगावत, खुलेगा घरवालों के बचपन का राज!

Bigg Boss 16, 14 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस के घर में आज नए कप्तान की लड़ाई शुरू होने वाली है। इस बीच आज के एपिसोड में टीना दत्ता अपनी ही ग्रुप के लोगों से बगावत करती नजर आने वाली हैं। वहीं बाल दिवस के मौके पर कंटेस्टेंट के बचपन पर पर्दा उठने वाला है।

Bigg Boss 16, 14 November Episode

Bigg Boss 16, 14 November Episode

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 के घर में आज बाल दिवस मनाया जाएगा।
  • कप्तानी को लेकर घर में कई रिश्तों के बीच दरार आएगी।
  • टीना दत्ता अपनी ही ग्रुप से बगावत करती दिखाई देंगी।

Bigg Boss 16, 14 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में धमाकेदार वीकेंड के बाद अब सोमवार भी जबरदस्त होने वाला है। आज बाल दिवस के मौके पर बिग बॉस के घर में भी कंटेस्टेंट के बचपन के कई राज खुलने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ घर में कप्तानी की लड़ाई आग पकड़ती नजर आने वाली है। जिसमें कई कंटेस्टेंट की दोस्तियां खाक हो सकती हैं। आज के एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) अपने ही लोगों के साथ बगावत करती नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस के आज के एपिसोड में आपको क्या-क्या देखने को मिलने वाला है।

कप्तानी की चाह में टीना करेंगी बगावत!

घर वालों ने बीते हफ्ते एक टास्क के बाद अब्दू रोजिक से कप्तानी छीन ली थी, जिसके बाद अब आज के एपिसोड में नए कप्तान को लेकर टास्क होने वाला है। बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार इस टास्क में टीना अपनी ही ग्रुप के लोगों यानी, साजिद खान, अब्दू, शिव ठाकरे और MC स्टेंड के साथ बगावत करती नजर आने वाली हैं। बीते कुछ समय से ही टीना अपनी गेम इन लोगों के साथ मिलकर खेल रही थीं, हालांकि आज इनकी दोस्ती के बीच अब कप्तानी की दीवार खड़ी होने वाली है।

जारी प्रोमों के अनुसार जब साजिद नया कप्तान बनने की इच्छा जाहिर करते हैं तो टीना कहती है, ‘मझे भी कप्तान बनना है’। जिसके बाद एमसी स्टैंड यह कहते हुए नजर आते हैं कि अगर टीना कप्तान बनती है तो उनकी बात कोई सुनेगा ही नहीं।

शेखर सुमन के साथ बाल दिवस स्पेशल

इसके साथ ही आज के एपिसोड में शेखर सुमन बाल दिवस के मौके पर घर वालो के बचपन की तस्वीरें दिखाने वाले हैं। जिसके साथ ही शेखर अपने मजाकिया अंदाज में उनके फोटो को डिस्क्राइब करते नजर आएंगे। सभी मामलों में आज का एपिसोड कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त मेल होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited