Splitzvilla का एक्टर और Nima Denzongpa की एक्ट्रेस, Anupama Serial में हो रही 2 नई एंट्री
2 New Entry in Anupama TV Serial: अनुपमा की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स एक और दांव खेलने जा रहे हैं। खबर आ रही है कि सीरियल अनुपमा जल्द ही 2 नए किरदारों की एंट्री होने वाली है।
Anupamaa New Entry
अनुपमा की कहानी में इस समय जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। पाखी शादी से पहले हवा में उड़ने लगी है। ऐसे में अनुपमा ने बिना देर किए पाखी की अक्ल ठिकाने लगा दी। पाखी और अनुपमा की लड़ाई ने शो की कहानी को और भी दिलचस्प बना दिया है। इसी बीच अनुपमा की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स एक और दांव खेलने जा रहे हैं। खबर आ रही है कि सीरियल अनुपमा जल्द ही 2 नए किरदारों की एंट्री होने वाली है।
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में 2 नए किरदारों को इंट्रोड्यूज करवाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्ट्रेस निशी सक्सेना और टीवी एक्टर ऋषभ जयसवाल अनुपमा का हिस्सा बनने वाले हैं।
निशी सक्सेना इससे पहले सीरियल नीमा डेन्जोंगपा में नजर आ चुकी हैं। वहीं ऋषभ जयसवाल को एमटीवी स्प्रिट्सविला X4 में देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट शो में निशी सक्सेना और ऋषभ जयसवाल अहम किरदार निभाएंगे। सीरियल अनुपमा की कहानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि अब तक भी मेकर्स ने निशी सक्सेना और ऋषभ जयसवाल के आने की खबर पर कोई मुहर नहीं लगाई है।
सीरियल अनुपमा की कहानी में पहले ही जमकर ड्रामा हो रहा है। ऐसे में नई एंट्रीज कितना धमाल मचाती है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। वहीं पाखी की जिंदगी में क्या दिलचस्प मोड़ आएंगे ये भी कहानी को और मसाला देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited