थप्पड़ जड़ने के बाद अनुपमा ने कैंसिल की पाखी की शादी, TV Serial Anupama में आएंगे 3 बड़े मोड़

Anupama Latest Gossip and Latest News spoiler and Twist: सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप 3 बड़े ट्विस्ट देखने वाले हैं, जो कि कहानी की पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।

3 twist In Anupamaa

3 twist In Anupamaa

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Anupama Future Story And Latest Twist: सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा है। इस हफ्ते भी अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। शो में चल रहा ड्रामा लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पाखी और अधिक की शादी की रस्में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) अब तक आपने देखा की पाखी अपनी संगीत की रस्म के लिए अच्छे से तैयार होती है। तभी अनुपमा, पाखी को सबक सिखाती है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Episode) के आने वाले एपिसोड में आप 3 बड़े ट्विस्ट देखने वाले हैं, जो कि कहानी की पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।

पाखी की शादी हुई कैंसिल

अनुपमा, पाखी को अपने घर से बाहर कर देगी। अनुपमा अब पाखी को थप्पड़ मारने के बाद एक बड़ा फैसला भी लेगी। अनुपमा, पाखी को याद दिलाती है कि कैसे वो सब लोक उसकी शादी का जश्न मना रहे हैं, जबकि वे पहले से ही शादीशुदा हैं। अनुपमा कहती हैं कि अब शादी कैंसिल होगी। पाखी उससे ऐसा न करने की गुहार लगाती है। हालांकि अनुपमा एक नहीं सुनेगी। कपाड़िया हाउस से निकलने के बाद पाखी शाह हाउस जा पहुंचेगी। यहां पर वनराज भी पाखी को अपनाने से इनकार कर देगा। ऐसे में पाखी वनराज से अपना हक मांगना शुरू कर देगी।

समर की शादी का ट्रैक होगा शुरू

अनुपमा सीरियल में बा लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि वह समर की शादी करना चाहती हैं। इतना ही नहीं, बा का कहना है कि उसकी पसंद की बहू इस घर में कभी नहीं आई है इसलिए समर के लिए दुल्हन वही पसंद करेंगी। अब जल्द ही मेकर्स कहानी में समर की शादी का ट्रैक डालने वाले हैं। इसी के साथ समर की लेडीलव के लिए शो में नई एंट्री भी हो सकती है।

मां के खिलाफ जहर उगलेगा परितोष

पाखी ने जैसा कि हम जानते हैं अधिक से पैसे के चक्कर में शादी की है। लेकिन उसको लगातार जलील होना पड़ रहा है। उधर तोषू भी अपनी मां से खुन्नस खाया बैठा है क्योंकि वह अपने और किंजल के बीच पड़ी फूट का जिम्मेदार कहीं न कहीं मां को मानता है। अब परितोष इस परिस्थिति का फायदा उठाने वाला है। वो कहीं ना कहीं पाखी को अनुपमा के खिलाफ ही भड़काएगा। इससे तोषू आग में घी डालने का काम करेगा और पाखी को अनुपमा उसकी सबसे बड़ी दुश्मन लगेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited