Rituraj Singh के देहांत पर छलका को स्टार Rupali Ganguly का दर्द, अनुपमा के सेट से तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि

Rupali Ganguly on Rituraj Singh Demise: सीरियल अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने को एक्टर रह चुके ऋतुराज सिंह के देहांत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही सेट से तस्वीर शेयर कर बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए वो पोस्ट।

Rupali Ganguly on Rituraj Singh Demise

Rupali Ganguly on Rituraj Singh Demise

Rupali Ganguly on Rituraj Singh Demise: आज 20 फरवरी को टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह ने जीवन की आखरी सांस लेते हुए दम तोड़ दिया। दिल का दौरा पड़ने से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे परिवारवालों के साथ-साथ दर्शक, फैंस और टीवी जगत के कई एक्टर्स को झटका लगा है। ऐसे में अब अनुपमा सीरियल फेम रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर एक अपना दुख प्रकट किया है, जिसे पड़ हर कोई इमोशनल हो गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिये पोस्ट।

देहांत से पहले दिवगंत एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) आखरी बार सीरियल अनुपमा (Anupama) में नजर आए थे, ऐसे में उनकी को स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने तस्वीरें पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट पर लिखा है कि प्रिय ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना एक सम्मान की बात थी। जैसे एक उत्साही छात्र को एक शिक्षक से अपना पसंदीदा विषय सीखने को मिला, जिसने कई अन्य लोगों को पढ़ाया है, मुझे बहुत खुशी हुई। आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको यह साबित करना चाहता थी। मैं टेलीविजन के उन दिग्गजों में से एक के बगल में खड़े होकर फ्रेम में अपनी जगह बना सका, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा था। हमारे दृश्यों के बाद आपकी सर्वज्ञ मुस्कान और आपके प्रोत्साहन के शब्द मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे। मैं आपकी तरह से रोमांचित था शब्द... लेकिन सीखने के लिए और भी बहुत कुछ था सर।

ये तस्वीरें मैंने आपकी तब ली थीं जब आपने शेफ कैप पहनी थी, मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी। कभी नहीं सोचा था कि इन्हें यहां स्मृति के रूप में रखा जाएगा। आपकी जीवन कहानियाँ, विचित्र हास्यबोध, विश्व सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद..उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited