Shah Rukh Khan से मिलने के लिए तड़प रहे हैं अब्दु रोजिक, फैंस ने लगाई 'किंग खान' से गुहार

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक ने अपनी जिंदगी की तीन बड़ी ख्वाहिशों के बारे में बताया है। जिनमें से एक ख्वाहिश बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने मिलने की है। अब्दु रोजिक, शाहरुख खान से मिलने के लिए तड़प रहे हैं।

Abdu Rozik Wants to meet Shah Rukh Khan

Abdu Rozik Wants to meet Shah Rukh KhanAbdu Rozik Wants to meet Shah Rukh Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अब्दु रोजिक ने रिलीज की अपनी जिंदगी की 3 इच्छाएं।
  • शाहरुख खान से मिलना है अब्दु का बड़ा सपना।
  • द कपिल शर्मा शो में भी नजर आने वाले हैं अब्दु रोजिक।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 सीजन अब खत्म हो गया है। जिसके साथ ही जनता ने मशहूर रैपर एमसी स्टैन को इस सीजन का विजेता चुना है। बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को देशभर से काफी प्यार मिल रहा है। अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग बिग बॉस में आने के बाद काफी बढ़ गई है। उनकी क्यूटनेस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। बिग बॉस खत्म होने के बावजूद अब्दु रोजिक पूरी लाइमलाइट में बने हुए हैं। वह जहां कहीं भी जाते हैं उनके आगे पीछे फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। हालांकि अब्दु भी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के जबरा फैन हैं। अब्दु पहले भी कई बार उनसे मिलने की इच्छा जता चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

‘शाहरुख खान से मिलना एक सपने जैसा है’

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बारे में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए अब्दु ने कहा, ‘मेरी जिंदगी की तीन इच्छा है, एक मेरी मम्मी-पापा को हज पर ले जाना है, दूसरी शाहरुख खान से मिलता। मैं उनका काफी बड़ा फैन हूं और बड़े ही बेसब्री से उनसे मिलना चाहता हूं। तीसरी इच्छा भाईजान सलमान खान से मिलने की थी लेकिन अब तो वो मेरे बड़े भाई की तरह ही हैं।’ अब्दु रोजिक के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच फैंस भी कमेंट सेक्शन में शाहरुख खान को टैग करते हुए अब्दु से मिलने की गुजारिश कर रहे हैं।

कपिल शर्मा शो मे आएंगे नजर

अब्दु रोजिक का एक नया गाना ‘प्यार’ हाल ही में 15 जनवरी को रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद से ही इस गाने को जमकर प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही अब अब्दु रोजिक, द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। अब्दु ने शो के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब जल्द ही यह एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। फैंस उन्हें देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited