Ek Do Teen Haryanavi: 'एक दो तीन' का हरियाणवी वर्जन, हरियाणा की माधुरी बनकर सपना के डांस ने पाड़ दिया चाला

Ek Do Teen Haryanavi: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी( Sapan Choudhary) का नया गाना "एक दो तीन घुघंट" हाल ही में रिलीज हुआ है। सपना ने इस गाने में हरियाणा की माधुरी दीक्षित बनकर ठुमके लगाए हैं।

Ek Do Teen Haryanav

Ek Do Teen Haryanav

Ek Do Teen Haryanavi: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी( Sapan Choudhary) का नया गाना "एक दो तीन घुघंट" हाल ही में रिलीज हुआ है। सपना ने इस गाने में हरियाणा की माधुरी दीक्षित बनकर ठुमके लगाए हैं। डान्सर ने इस गाने पर गजब का डांस किया है जिसे देखकर आप भी अपनी कमर लचकाने को मजबूर हो जाओगे। सपना का यह गाना आज ही टी सीरीज हरियाणवी ने लॉन्च किया है।गाने को हरियाणा की फेमस सिंगर रुचिका जांगिड़ ( Ruchika Jangid) ने गाया है। गाने का वीडियो काका फिल्म ने डायरेक्ट किया है। सपना का यह गाना आते ही छा गया और लोग इस पर खूब रील बना रहे हैं। कुछ ही देर में सपना के गाने को लाखों लाइक मिल गए। गाने में देखा जा सकता है कि हरियाणा की फुलझड़ी सपना लहंगा पहनकर फर्राटेदार डांस कर रही है। यहां देखें "एक दो तीन घूँघट" की विडियो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited