Yash Chopra Birthday: रोमांटिक हीरो बनने से डर रहे थे शाहरुख खान, यश चोपड़ा की इस सलाह ने बदल दी लाइफ
Yash Chopra Facts: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। यश चोपड़ा को बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का करियर बनाने का क्रेडिट जाता है। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान का नाम शामिल हैं। जानिए जब यश चोपड़ा की एक सलाह ने बदल दी थी शाहरुख खान की लाइफ।
Yash-Chopra, Shahrukh Khan
Yash Chopra Birthday: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा की 27 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। साल 1932 में जन्में यश चोपड़ा ने अपने भाई बी.आर.चोपड़ा के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी। साल 1959 में आई फिल्म धूल का फूल से उन्होंने निर्देशन में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने आने वाले कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया। यश चोपड़ा ने कई बड़े सितारों का करियर बनाया है। इनमें शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन का नाम तक शामिल हैं।
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी अपनी सफलता का क्रेडिट यश चोपड़ा को दिया था। शाहरुख खान ने यश चोपड़ा के साथ फिल्म डर में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था। साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, 'मुझे याद है कि यशजी ने एक बार मुझसे कहा था कि जब तुम लवर बॉय का किरदार नहीं निभाओगे तब तक कुछ बदलने नहीं वाला है। मैं लवर बॉय नहीं बनना चाहता था क्योंकि मैं रोमांस अच्छे से नहीं कर सकता था। मुझे लगता था कि मैं लवर बॉय का किरदार निभाने के लायक नहीं हूं। लेकिन, यशजी मुझसे लगातार कहते रहे कि मेरा करियर आगे नहीं बढ़ेगा।'
जब अमिताभ बच्चन ने मांगा था काम
यश चोपड़ा ने साल 2000 में अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई संजीवनी दी थी। साल 2000 तक अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे। उनकी कंपनी एबीसीएल दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई थी। यहां तक उनका घर भी गिरवी हो गया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बुरे वक्त में यश चोपड़ा से काम मांगा था। यश चोपड़ा ने बिग बी को अपने बेटे आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें में काम दिया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और अमिताभ बच्चन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
यश चोपड़ा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म दाग थी। हालांकि, इस फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर तैयार नहीं था। ऐसे में राजेश खन्ना ने उनकी मदद की। राजेश खन्ना, साहिर लुधियावी ने कहा कि जब तक फिल्म मुनाफा न कमा लें तब तक वह कोई भी फीस नहीं लेंगे। ये फिल्म हिट हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited