Blurr First Look : थ्रिलर सस्पेंस है तापसी पन्नू की ब्लर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Taapsee Pannu Blurr first look: तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लर का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। उनका न्यू लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। तापसी को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। आइए बिना देर किए जानते हैं कि कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म।

Taapsee pannu (1)

Taapsee pannu (credit pic: instagram)

Taapsee Pannu Blurr first look Out:बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर हॉरर फिल्म Blurr का फर्स्ट लुक रिवील किया है। तापसी इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी अजय बहल और पवन सोनी ने लिखी है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, हमेशा उससे ज्यादा होता है, जितना हमारी आंखें देखती है।

फिल्म के पोस्टर में तापसी कफी डरी - सहमी हुई नजर आती है, उसी दौरान एक और तापसी कैमरे में दिखाई देती है। पहले वाली तापसी की तस्वीर ब्लर हो जाती है। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी।

तापसी ने रिलीज किया ब्लर का फर्स्ट लुक

तापसी ने फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर बात करते हुए कहा कि इसकी कहानी ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। फिल्म की कहानी सुनते ही मैंने इस फिल्म को करने का फैसला ले लिया था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं ज्यादातर समय ब्लाइंड फोल्ड थी। ब्लर एक महिला की कहानी है जो अपनी चुनौतियों से लड़ती हुए नजर आएगी। फिल्म में वो अपनी जुड़वां बहन के कातिलों को पकड़ने की कोशिश करते नजर आएंगी। तापसी का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा। तापसी की ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

ब्लर के अलावा तापसी के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। तापसी राजकुमारी हिरान की अपकमिंग फिल्म डंकी में नजर आएंगी। इस फिल्म में तापसी शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म दिसंबर 22, 2023 को रिलीज होगी।

क्या तापसी की डूबती नया को बचा पाएगी ब्लर

तापसी के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। इस साल उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी कही नहीं चली। एक्ट्रेस की हाल ही में दोबारा आया था, जो बुरी तरह से सिनेमाघरों में फ्लॉप हुई थी। ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited