Karan Johar की फिल्म के लिए Salman Khan ने कसी कमर, दिसंबर में शूटिंग होगी शुरू

Salman Khan to Start Shoot for Karan Johar's Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनने जा रही डायरेक्टर विष्णुवर्धान की एक्शन थ्रिलर के लिए कमर कस ली है। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू करने वाले हैं।

Karan Johar and Salman Khan

Karan Johar and Salman Khan

Salman Khan to Start Shoot for Karan Johar's Film: बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने लगभग 25 सालों के बाद मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के साथ एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान स्टारर यह फिल्म करण जौहर फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे लेकिन ये धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बनाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धान करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले सलमान खान और करण जौहर ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था।

बॉलीवुड हंगामा से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म की पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान इसी साल दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। करण और विष्णु ने इस एक्शन थ्रिलर को लेकर पहले ही बातचीत कर ली है। फिल्म में सलमान खान को एक इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में देखा जाएगा। 'शेरशाह' के बाद विष्णुवर्धान की सलमान खान और करण जौहर के साथ यह दूसरी फिल्म होगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विष्णुवर्धान फिल्म की कास्टिंग पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कास्ट करने के लिए साउथ एक्ट्रेसेस सामंथा रुथ प्रभु, अनुष्का शेट्टी और तृषा कृष्णन से बात की है। फिल्म की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग फाइनल हो गए हैं। इस फिल्म के अलावा सलमान खान के बाद मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' भी है, जिसका फैन्स को बड़ी बेताबी से इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited