Kantara 2 : जल्द शुरू होगी कांतारा 2 की शूटिंग, रिसर्च में लगी ऋषभ शेट्टी की टीम

Kantara 2 : फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही कंतरा पार्ट 2 बनने वाली हैं। मिली जनकारी के अनुसार इस साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। आइए जानते हैं और क्या जानकारी आई है

Kantara 2 Update

Kantara 2 Update

Kantara 2 : साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी ( Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा ( Kantara) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म का सिक्वल जल्द ही तैयार होने वाला है। फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है कि स्टार ऋषभ जल्द ही कंतरा पार्ट 2 बनाने वाले हैं। मिली जनकारी के अनुसार इस साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। आइए जानते हैं और क्या जानकारी आई है

कन्नड़ सुपरस्टार की हिट फिल्म कांतारा के दूसरे पार्ट को लेकर मेकर्स ने नई अपडेट दी है। जैसा की पहले बताया गया था मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट बना रहे हैं अब खबरें सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू कर दी जाएगी और चार महीने के शूट के बाद फिल्म अगले साल रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। कहा जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। फिल्म की लोकेशन को कंडापुरा से मैंगलोर कर दिया गया है। वहीं स्टार अपनी टीम के साथ कर्नाटक में रिसर्च कर रहे हैं और फिल्म के लिए जबरदस्त कहानी तैयार कर रहे हैं। फिल्म पहले पार्ट की ही तरह घने जंगलों, पहाड़ों और झरनो के बीच शूट की जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है की इस बार भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ स्थानीय कहानी को बेहतरीन तरीके से फिल्माया जाएगा।

कैसी थी कांतारा

पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफ़िस को हिला कर रख दिया था। कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था। जिसके बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं । फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म स्थानीय देवताओं, पंजुर्ली और भूत कोला के त्योहार पर बनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited