Leo: नए पोस्टर में Sanjay Dutt का गला पकड़े दिखे Thalapathy Vijay, दमदार होगी ऑनस्क्रीन भिड़ंत
Thalapathy Vijay and Sanjay Dutt's Leo New Poster: मेकर्स ने गुरुवार के दिन थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म 'लियो' (Leo) का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में विजय और संजय दत्त के बीच ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।
Thalapathy Vijay and Sanjay Dutt
Thalapathy Vijay and Sanjay Dutt's Leo New Poster: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म 'लियो' से थलापति विजय का इंटेंस लुक शेयर किया था, जिसे देख फैन्स की बेताबी फिल्म की देखनी की और बढ़ गई थी। ऐसे में अब निर्माताओं ने फैन्स को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है। बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म 'लियो' से थलापति विजय के साथ-साथ अब बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) का लुक रिवील कर दिया है।
'लियो' के निर्माताओं ने कुछ घंटों पहले ही फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर साझा किया है। नए पोस्टर में थलापति विजय को संजय दत्त का गला पकड़ते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में दोनों का लुक बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। फिल्म में विजय और संजय दत्त के ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। इस नए पोस्टर पर लिखा है, 'शांत रहें और शैतान का सामना करें।'
थलापति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित 'लियो' एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें थलपति विजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में थलापति विजय को तृषा कृष्णन के साथ पेयर किया गया है। यूके में थलापति विजय स्टारर 'लियो' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इससे पहले थलापति विजय को फिल्म 'बीस्ट' में देखा गया था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited