Jawan के हिट होते ही दौड़ा एटली का दिमाग, Shah Rukh Khan और Thalapathy Vijay संग बनाएंगे मल्टीस्टारर फिल्म!

Atlee to Make Multistarrer Movie With Shah Rukh Khan And Thalapathy Vijay: साउथ के डायरेक्टर एटली ने 'जवान' के हिट होते ही अगली फिल्म की प्लानिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वह 'जवान' में तो थलपति विजय का कैमियो नहीं करा पाए, लेकिन शाहरुख खान और थलपति विजय संग मल्टी स्टारर मूवी बनाने की इच्छा रखते हैं।

शाहरुख खान और विजय थलपति संग मूवी बनाएंगे एटली!

शाहरुख खान और विजय थलपति संग मूवी बनाएंगे एटली!

Atlee to Make Multistarrer Movie With Shah Rukh Khan And Thalapathy Vijay: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की मूवी 'जवान' रिलीज हो चुकी है, जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। शाहरुख खान की यह फिल्म देखते ही देखते बड़े पर्दे पर छा गई है। मूवी को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें थलपति विजय का भी कैमियो है। हालांकि इस बात को फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अफवाह बताया। लेकिन उनका कहना है कि वह शाहरुख खान और थलपति विजय संग मल्टीस्टारर फिल्म बनाने की इच्छा रखते हैं।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की 'जवान' को देखकर बना फैंस का दिन, फिल्म को बताया नंबर वन

डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' में थलपति विजय के कैमियो की अफवाह को रफा-दफा करते हुए कहा, "थलपति विजय अन्ना फिल्म में नहीं हैं। अगर वो होते तो मैं इस बात का ऐलान पहले ही कर चुका होता।" उन्होंने बातों-बातों में थलपति विजय और शाहरुख खान संग मूवी बनाने की इच्छा जाहिर की। एटली ने इस सिलसिले में कहा, "मैं थलपति विजय अन्ना और शाहरुख खान सर के साथ फ्यूचर में मल्टीस्टारर मूवी की प्लानिंग कर सकता हूं।" एटली की इन बातों से कहा जा सकता है कि 'जवान' को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने अगली मूवी की प्लानिंग शुरू कर दी है।

'जवान 2' पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन 'जवान' के लिए काफी एक्साइटेड थे। इस एक्साइटमेंट के बीच ही एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि क्या उन्हें 'जवान 2' देखने का भी मौका मिलेगा। इसपर चुप्पी तोड़ते हुए शाहरुख खान ने कहा, "पहले ये वाली तो देख लो, बच्चे की जान लोगे क्या।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited