Alia Bhatt: बेटी की परवरिश को लेकर क्यों परेशान हैं आलिया भट्ट? कहा- 'मैं नहीं चाहती कि..'

Alia Bhatt on her Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इसी महीने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपनी बेटी की परवरिश को लेकर काफी चिंतित हैं। वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला जाए।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आलिया भट्ट ने इसी महीने एक बेटी को जन्म दिया है।
  • अपनी बेटी की परवरिश को लेकर परेशान हैं आलिया भट्ट।
  • एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी बेटी पर दबाव नहीं डालना चाहतीं।

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए यह साल किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। एक तरह जहां उन्होंने ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया वही दूसरी पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहले इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी कर ली और हाल ही में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को भी जन्म दिया है। उनकी बेटी के जन्म के बाद से ही आलिया और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह अपनी बेटी की परवरिश को लेकर परेशान हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

इस चीज को लेकर परेशान हैं आलिया

हाल ही में आलिया ने Marie Claire मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इस चीज को लेकर थोड़ी परेशान हूं कि मेरी बेटी हर वक्त पब्लिक की नजरों में हैं। लोग उसको देखना चाहता है, उसके बारे में जानना चाहते हैं। मैंने अपने परिवार और दोस्तों को भी यह बताया है कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी की जिंदगी में किसी प्रकार का बाहरी इंटरफेरेंस नहीं चाहती हूं।’

इस बारे में आगे बात करते हुए आलिया ने यह भी कहा, ‘मैं जानती हूं कि अपने लिए मैंने खुद ये लाइफ चुनी है। लेकिन मुझे नहीं पता की मेरी बेटी को फ्यूचर में कैसी लाइफ चुननी है, हम उस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डालना चाहते हैं।’ आलिया की बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस नन्ही बेटी का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि आलिया और रणवीर ने फैंस से उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की विनती की है।

वहीं अगर आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited