Kartik Aaryan की चंदू चैंपियन से भिड़ेगी Ajay Devgn की 'औरों में कहां दम था'! फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

सिनेमालवर्स के लिए जून का महीने काफी धमाकेदार होने वाला है। इस महीने में कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन रिलीज होगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदू चैंपियन के साथ अजय देवगन की औरों में कहां दम था क्लैश हो सकती हैं। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं।

kartik and ajay

Kartik Aaryan- Ajay Devgn (credit pic: Instagram)

साल 2024 में अजय देवगन (Ajay Devgn) की 6 फिल्में रिलीज होने वाली है। एक्टर की शैतान और मैदान मार्च और अप्रैल में रिलीज होगी। निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म औरों में कहां था दम की रिलीज डेट सामने आ गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पहले ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि अजय और उनकी टीम चाहती हैं कि मैदान और उनकी अपकमिंग फिल्म के रिलीज डेट में अंतर होना चाहिए। इसलिए उन्होंने सोचा है कि फिल्म को जून 2024 में रिलीज करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Akshay-Tiger को देखने आई बेकाबू भीड़ के बीच जमकर चली चप्पल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सूत्र ने आगे कहा, अजय देवगन और कुमार मंगत ने 14 और 21 जून की दो डेट्स डिसाइड की है। दोनों को लगता है कि फिल्म को 14 जून को रिलीज करना चाहिए ताकि बकर ईद का फायदा मिले। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा होगा।

क्या चंदू चैंपियन- औरों में कहां दम था में होगा क्लैश

वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने पहले ही चंदू चैंपियन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह ने किया है। ऐसे में अजय और कार्तिक की फिल्म में क्लैश हो सकता है। दोनों फिल्में हॉलीडे पीरियड का फायदा उठाना चाहती है। औरों में कहा दम था में तबू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फिल्मों के रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा भी दोनों की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited