12th Fail स्टार विक्रांत मेस्सी को करीना कपूर खान ने बताया "LEGEND", तो एक्टर बोले 'अब मैं रिटायर हो...'
Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इसकी काफी तारीफ की है। एक्टर विक्रांत मेस्सी ने करीना कपूर खान के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।
Kareena Vikrant
Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखकर उसका रिव्यू सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया। इस रिव्यू में करीना कपूर खान ने फिल्म से जुड़े लोगों को और विक्रांत मेस्सी को लीजेंड करार दिया है। करीना कपूर खान के इस पोस्ट ने विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) को काफी भावुक कर दिया और उन्होंने बेबो के पोस्ट का जवाब देते हुए लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है।
विक्रांत मेस्सी ने पोस्ट में लिखा है, 'अब मैं रिटायर हो सकता हूं। थैंक यू सो सो मच मैम, आपको पता नहीं है कि आपके इस पोस्टर का मेरे लिए क्या मतलब है।'
विक्रांत मेस्सी को मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स अवॉर्ड
बीते दिनों सम्पन्न हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में विक्रांत मेस्सी की अदाकारी को सलाम किया गया और उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटीक के अवॉर्ड से नवाजा गया। जब विक्रांत मेस्सी बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स का अवॉर्ड ले रहे थे तब अदाकारा करीना कपूर खान वहीं पर मौजूद थीं। विक्रांत मेस्सी ने ये अवॉर्ड लेते समय दर्शकों को उनका साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया था।
12th Fail के लिए विक्रांत मेस्सी की हो रही है जमकर तारीफ
अदाकारा करीना कपूर खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे कलाकारों ने विक्रांत मेस्सी की 12th फेल की जमकर तारीफ की है। विक्रांत मेस्सी ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। समय के साथ लोगों ने विक्रांत मेस्सी की अदाकारी का लोहा माना और बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited