अक्षय कुमार ने साइन की महेश मांजरेकर की 300 करोड़ी मूवी, निभाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार

Akshay sign Vedat Marathe Veer Daudle Saat: डायरेक्टर महेश मांजरेकर की अपकमिंग फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' अक्षय कुमार की डेब्यू मराठी मूवी है, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। अक्षय कुमार ने 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के बारे में बात करते हुए इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया है।

Akshay Kumar Debut Marathi Movie

Akshay Kumar Debut Marathi Movie

Akshay sign Vedat Marathe Veer Daudle Saat: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अक्षय कुमार लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। बीती रात अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने करियर का सबसे बड़ी फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' है। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' का निर्देशन डायरेक्टर महेश मांजरेकर करेंगे, जो मराठी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक हैं।

सालों बाद मराठी सिनेमा में कदम रखेंगे अक्षय कुमार

'वेडात मराठे वीर दौडले सात' अक्षय कुमार की डेब्यू मराठी मूवी है। इससे पहले उन्होंने कभी मराठी फिल्मों में काम नहीं किया है। अक्षय कुमार को अपनी डेब्यू मूवी से बहुत सारी उम्मीदें हैं। अक्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मराठी दर्शकों ने सलमान खान और रितेश देशमुख जैसे अभिनेताओं को बहुत प्यार दिया है, जो मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से बहुत उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और उन्हें भी खुले दिल से स्वीकार करेंगे।

'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के अनाउंसमेंट इवेंट पहुंचे सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) और महेश मांजरेकर बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिस कारण 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के अनाउंसमेंट इवेंट में भाईजान ने शिरकत की। सलमान खान ब्लैक रंग के कैजुअल कपड़ों में इवेंट पर पहुंचे थे। महेश मांजरेकर सलमान खान का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गए, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited