शिवराज ने केजरीवाल को बता दिया 'भस्मासुर', कहा- झूठा रूप दिखा ठगा और बनाए भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड
MCD Polls 2022: चौहान ने इससे पहले 28 नवंबर को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली के अपने समकक्ष पर हमला बोला था। कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में गड़बड़ी और बदनामी के लिए 'धोखा रत्न' मिलना चाहिए।
MCD Polls: दिल्ली में रोडशो के दौरान सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल। (फाइल)
बकौल शिवराज, "केजरीवाल की वास्तविकता लोग समझ चुके हैं। यह वह भस्मासुर हैं, जिन्होंने झूठा रूप दिखाकर लोगों को ठगा है और इसलिए जनता भाजपा के साथ है। उन्होंने भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड बनाया है लेकिन भाजपा के एमसीडी ने कचरे के ढेर को हटाया है। जहां कचरों के ढेर थे वहां जन रसोई चल रही है। सेवा ही भाजपा का मूल मंत्र है।"
चौहान ने इससे पहले 28 नवंबर को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली के अपने समकक्ष पर हमला बोला था। कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में गड़बड़ी और बदनामी के लिए 'धोखा रत्न' मिलना चाहिए। दिल्ली नगर निकाय (एमसीडी) के चुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, "हमने चीन की महान दीवार के बारे में सुना है... केजरीवाल अब 'भ्रष्टाचार की दीवार' बन गए हैं।"
चौहान ने अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का बचाव करने के लिए भी आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह हास्यास्पद है कि केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन एवं मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न की मांग की। केजरीवाल को दिल्ली की मौजूदा स्थिति के लिए 'धोखा रत्न पुरस्कार' और सिसोदिया को 'शराब रत्न पुरस्कार' दिया जाना चाहिए।" सिसोदिया दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited