Himachal Election: कांग्रेस के 61 तो भाजपा के 56 उम्मीदवार हैं करोड़पति; AAP भी नहीं है पीछे
Himachal Election: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP ने कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसमें 35 यानि कि 52 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। साथ ही कई विधायकों की संपत्तियों में भी काफी वृद्धि हुई है। करोड़पति उम्मीदवार लगभग सभी पार्टियों के पास हैं।
हिमाचल चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की है भरमार
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सत्ताधारी भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 82 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 61 और भाजपा के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
किसके पास कितने करोड़पति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य की 68 में से 67 सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के 52 प्रतिशत उम्मीदवार यानि कि 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि माकपा के 36 प्रतिशत (चार) उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं। इसी तरह 45 निर्दलीय प्रत्याशी भी करोड़पति हैं। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में 412 उम्मीदवार मैदान हैं, जिनमें से 55 प्रतिशl प्रत्याशी करोड़पति हैं।
भाजपा उम्मीदवार शीर्ष पर
करोड़पतियों की फेहरिस्त में 128 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भाजपा के बलवीर सिंह वर्मा शीर्ष पर हैं। वह शिमला की चौपाल सीट से मैदान में हैं, जबकि शिमला (ग्रामीण) सीट से मैदान में उतरे विक्रमादित्य सिंह 101 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। दिवंगत कांग्रेस नेता जीएस बाली के बेटे आरएस बाली कांगड़ा की नगरोटा सीट से मैदान में हैं और 96.36 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
किसकी कितनी बढ़ा संपत्ति
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि दोबारा चुनाव लड़ रहे 58 विधायकों में से 49 विधायकों (84 प्रतिशत) की संपत्ति पांच प्रतिशत से लेकर 1167 प्रतिशत तक बढ़ी है, जबकि नौ विधायकों की संपत्ति चार से लेकर 37 प्रतिशत तक कम हुई है। फिर से चुनाव लड़ रहे विभिन्न दलों के इन 58 विधायकों की औसत संपत्ति, जिनमें निर्दलीय शामिल हैं, वर्ष 2017 में 9.30 करोड़ रुपये थी, लेकिन इनकी औसत संपत्ति वर्ष 2022 में बढ़कर 12.08 करोड़ रुपये हो गई।
सबसे ज्यादा संपत्ति किसकी बढ़ी
बलबीर सिंह वर्मा की संपत्ति में वर्ष 2017 के बाद सर्वाधिक 37.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसी तरह भजपा के अनिल शर्मा की संपत्ति में इस अवधि में 17.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इनकी कुल संपत्ति बढ़कर 57.48 करोड़ रुपये हो गई। विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2022 में 84.32 करोड़ से बढ़कर 101.39 करोड़ रुपये हो गई। फिर से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति में 3.2 करोड़ रुपये (44 प्रतिशत) का इजाफा हुआ और इनकी औसत संपत्ति वर्ष 2022 में बढ़कर 10.46 करोड़ रुपये हो गई। कांग्रेस के 20 उम्मीदवार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं और इनकी औसत संपत्ति 2.3 करोड़ रुपये बढ़कर वर्ष 2022 में 15.31 करोड़ रुपये हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited