Gujarat: कांग्रेस खींच 'ले गई' BJP की गाड़ी, AAP का तंज- ये है दोनों के 'इलू-इलू' की कहानी

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में 182 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनावों के लिए पांच नवंबर को प्रक्रिया शुरु हुई थी। शनिवार तक कुल 324 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

bjp congress

बीजेपी के बैनर पोस्टर वाले छोटे लोडर को खींचते हुए कांग्रेस की गाड़ी। (@AamAadmiParty)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में चुनावी समर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस (आईएनसी) पर जुबानी हमला बोला है। आप ने शनिवार शाम एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया और बताया कि आखिर इलेक्शन में इन दोनों दलों के इलू-इलू (प्यार) की कहानी कैसी है।

आप के हैंडल से ट्वीट किया गया, "गुजरात में भाजपा की अटकी चुनावी गाड़ी बचाने में पूरा जोर लगाते हुए कांग्रेस। यह है चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के इलू-इलू (ILU-ILU) की कहानी।"

पार्टी ने इसके साथ ही 17 सेकेंड की एक क्लिप भी शेयर की गई, जिसमें बीजेपी के चुनावी कैंपेन से जुड़े एक प्रचार वाले वाहन को कांग्रेस का इलेक्शन व्हीकल खींच रहा था। इस बीच, बैकग्राउंड से आवाज सुनाई दी कि "निकल गई-निकल गई। ले गई कांग्रेस खींच के।"

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में एक दिसंबर, जबकि दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर, 2022 को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited