UP NMMS 2023: नौवीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स को मिलेंगे 12000 रुपये, जानें कैसे करना है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

UP NMMS Scholarship 2023 application date extended: यूपी सरकार नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (UP NMMS) के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप दे रही है। जानें कैसे और कब तक इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।

UP NMMS Scholarship 2023 application date

UP NMMS Scholarship 2023 application date

UP NMMS Scholarship 2023 application date extended: यूपी सरकार नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (UP NMMS) के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप दे रही है। इस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो साल 2022-23 में कक्षा सात कम से कम 55 फीसदी मार्क्स से किए हैं। एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 5 फीसदी की छूट मिलेगी। आवेदन केवल सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए। जो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय विद्यालय और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं वे स्कॉलरशिप पाने के पात्र नहीं हैं। जानें कैसे और कब तक इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।

UP NMMS Scholarship 2023 How To aaply

ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्रों की पारिवारिक आय 350000 से अधिक नहीं है। वे ही मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा दे सकेंगे और उन्हें ही स्कॉलरशिप मिलेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी मीन्स-मेरिट कम-मेरिट स्कॉलरशिप के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

यूपी मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप की महत्वपूर्ण तिथियां

फॉर्म भरने की शुरुआती डेट - 23 अगस्त

फॉर्म भरने की आखिरी तिथि-28 सितंबर

परीक्षा की तिथि- 5 नवंबर

एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले न्यू यूजर के तौर पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में पंजीकृत करें।
  • इसके बाद Central Schemes पर क्लिक करें और Department of School Education and Literacy सेलेक्ट करें।
  • अब National Means Cum Merit Scholarship लिंक को सेलेक्ट कर अपनी आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करें।
  • जरूरी जानकारियाँ जैसे शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड नंबर, स्कूल नामांकन संख्या, राज्य अधिवास और बैंक विवरण आदि भरे।
  • पंजीकरण सफल होने पर आपको एप्लीकेशन आई डी दी जाएगी जिसे आप एन एसपी पर Login ID के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। ये आईटी आपके आगे भी काम आएगी।
  • जो छात्र कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे हैं उन्हें Pre-Matric scholarship के अंतर्गत आवेदन करना होगा जबकि कक्ष 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को Post-Matric scholarship के अंतर्गत आवेदन करना होगा।
  • नाम, जन्म तिथि, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर और पहचान प्रमाण आदि का विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और save as draft करें।
  • अब पूरे भर चुके आवेदन पत्र को जमा करें।

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) को भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है। इसमें कक्षा 9-12 तक के करीब 1 लाख मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited