Rajasthan Bstc Counselling 2022: शुरू हो गई बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया, एडमिशन के लिए इस तारीख से पहले भरें फॉर्म

Rajasthan Bstc Counselling 2022 registration on panjiyakpredeled in: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो चुका है और आज से शुरुआत हो गई है, यानी इच्छुक उम्मीदवार आज 23 नवंबर से काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। राजस्थान के 365 डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन लेने का विकल्प मिलेगा, जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार 24 हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें काउंसलिंग के जरिये भरा जाएगा

rajasthan bstc counselling begin at 23 november

राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग

Rajasthan Bstc Counselling 2022 News: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, बता दें, काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो चुका है और आज से शुरुआत हो गई है, यानी इच्छुक उम्मीदवार आज 23 नवंबर से काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। राजस्थान के 365 डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन लेने का विकल्प मिलेगा, जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार 24 हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें काउंसलिंग के जरिये भरा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल के लिए उम्मीदवारों को 3000 रुपये के तौर पर पंजीकरण शुल्क देना होगा। यह फीस 29 नवंबर तक ही स्वीकार की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ईमित्र या डेबिट या क्रेडिट या नेट बैंकिंग जिसके जरिये भी चाहे भुगतान कर सकता है।

किस कोर्स के लिए है काउंसलिंग

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग का आयोजन आज से शुरू है, बता दें, इसके जरिये प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। आज से शुरू रजिस्ट्रेशन केवल 30 नवंबर तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर लोगों का सेलेक्शन किया जाएगा।

कैसे ले एडमिशन

काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार विकल्प भी भरते हैं और इसी के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। इस दौरान कॉलेज अलॉटमेंट, कॉलेज में रिपोर्टिंग का समय, अपवर्ड मूवमेंट, फीस रिफंड जैसेी महत्वपूर्ण प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने बीएसटीसी परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए हैं, वे प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सीरियल नंबर वार पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे दौर के पंजीकरण के लिए बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। एक उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, राजस्थान प्री-डी.एल.एड शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे दौर के काउंसलिंग परिणामों के आधार पर दिया जाएगा।

कॉलेज चॉइस भरने की अंतिम तिथि

1 नवंबर 2022 को राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट जारी हुआ था। Rajasthan BSTC Counseling 2022 के तहत कॉलेज चॉइस भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तक रखी गई है। सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी कॉलेज चॉइस भरते समय शुरुआत में अपने पास के और अच्छे कॉलेजों का चुनाव करें। इसके बाद दूसरे कॉलेजों को प्राथमिकता दें। Rajasthan BSTC Counseling 2022 फॉर्म को सावधानी से भरने की जरूरत है क्योंकि यह एडमिशन के लिए यह आखिरी स्टेप होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited