Noida School Closed: गंभीर प्रदूषण के बाद स्कूल बंद करने के आदेश, ऑनलाइन ही होंगी क्लास

NCR Pollution, Gautambudhnagar Schools Closed: गौतमबुद्ध नगर और एनसीआर के तमाम इलाकों में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए स्कूल अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। अब आने वाले दिनों में छात्रों की पढ़ाई के लिए क्लास ऑनलाइन मोड का उपयोग करते हुए आयोजित की जाएंगी।

Schools closed after Pollution

प्रदूषण के कारण स्कूल बंद

Noida School Closed after Heavy Pollution: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर एक आधिकारिक आदेश के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को गुरुवार को कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। गौतम बौद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए यथासंभव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए भी कहा गया है।

आदेश में आगे कहा गया है कि सभी स्कूलों में खेल या बैठक जैसी बाहरी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। सिंह ने कहा, 'सभी स्कूलों के आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्हें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन मोड पर स्विच करने के लिए कहा गया है।'

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आठ नवंबर तक स्कूलों में खेल जैसी बाहरी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारी ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर में उच्च शिक्षा केंद्रों सहित लगभग 1,800 स्कूल हैं, जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फैले हुए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे जिले के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को गंभीर स्तर पर पहुंच गया।

दिल्ली में भी गंभीर वायु गुणवत्ता के कारण दिल्ली सरकार ने GRAP 4 के लिए कुछ कार्यान्वयन दिए हैं। यह संभावना है कि सरकार स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के लिए कहे क्योंकि AQI का स्तर बहुत ऊपर चला गया है और वायु प्रदूषण का कारण बन रहा है।

राज्य सरकारें स्कूलों / कॉलेजों / शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने, गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और ऑड-ईवन आधार पर वाहनों के चलने आदि जैसे अतिरिक्त आपातकालीन उपायों पर भी विचार कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited