JEE Main 2024 Results Topper List: जारी हुए जेईई मेंस परीक्षा के रिजल्ट, 23 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

JEE Main 2024 Results Topper List: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद ही टॉपर्स के नाम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां से पूरी सूची देखें, साथ ही रिजल्ट लिंक व आंसर की लिंक भी देख सकते हैं।

JEE Mains Exam Result 2024 Toppers List

जेईई मेंस परीक्षा परिणाम 2024 टॉपर्स लिस्ट

JEE Main 2024 Results Topper List: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2024 के टॉपर्स के नाम जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने केवल बीटेक परीक्षा के सत्र 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन 2024 परिणाम घोषित किया है। परिणामों के आधार पर, 23 छात्रों ने जेईई मेन परिणाम के लिए 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और सत्र 1 परीक्षा में टॉप किया है। जेईई मेन 2024 टॉपर्स की पूरी सूची नीचे देखें।

यहां शीर्ष 10 की सूची दी गई है जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं-

100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले शीर्ष 10 उम्मीदवार
जेईई मेन 2024 टॉपर्स राज्य
आरव भट्ट हरियाणा
ऋषि शेखर शुक्ल तेलंगाना
शेख सूरज आंध्र प्रदेश
मुकुंठ प्रतीश एस तमिलनाडु
माधव बंसल दिल्ली
आर्यन प्रकाश महाराष्ट्र
ईशान गुप्ता राजस्थान
आदित्य कुमार राजस्थान
रोहन साई डैडी तेलंगाना
पारेख ने विक्रमभाई गुजरात
जेईई मेन 2024 सत्र 1 - कैसे जांचें
  • JEE official website - jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद ''JEE Main Session 2024 Result'' पर क्लिक करें
  • अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉगिन करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
JEE Mains Result 2024 Session 1 Score LINK ! JEE Main Session 1 Result 2024 Final Answer Key LINK

इस साल जेईई-मेन के पहले सत्र के लिए कुल 12 लाख 31 हजार 874 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 12 लाख 21 हजार 615 छात्रों ने बी.टेक के लिए और 74 हजार छात्रों ने बी.आर्क के लिए पंजीकरण कराया था। बीई-बीटेक के लिए पंजीकृत 12 लाख 21 हजार 615 छात्रों में से 11 लाख 70 हजार 36 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। पेपर 1 के लिए परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत से अधिक थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited