IIT बॉम्बे में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 3.7 करोड़ का सैलरी पैकेज

IIT-Bombay Placement 2022-23: आईआईटी बॉम्बे ने अपना वार्षिक प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। इस साल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर ने सबसे अधिक संख्या में भर्ती की है। वहीं, हाईएस्ट इंटरनेशनल ऑफर 3.7 करोड़ रुपए रहा।

IIT-Bombay Placement 2022-23

IIT-Bombay Placement 2022-23

IIT-Bombay Placement 2022-23: आईआईटी बॉम्बे ने अपना वार्षिक प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) में हाईएस्ट इंटरनेशनल ऑफर 3.7 करोड़ रुपए रहा। यह संस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक पैकेज वाला सैलरी ऑफर है। वहीं, इस साल का सबसे अधिक डोमेस्टिक सैलरी ऑफर 1.7 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। जबकि, बीते साल हाईएस्ट इंटरनेशनल ऑफर 2.1 करोड़ रुपये और डोमेस्टिक सैलरी ऑफर 1.8 करोड़ रुपये था।

इस सेक्टर में सबसे अधिक भर्ती

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर ने सबसे अधिक संख्या में भर्ती की है। वहीं, आईटी/सॉफ्टवेयर हायरिंग में गिरावट देखी गई। इस सीज़न पवई परिसर में औसत सैलरी 21.8 लाख रुपए प्रति वर्ष (सीटीसी) है, जबकि 2021-22 में यह 21.5 लाख रुपए और 2020-21 में 17.9 लाख रुपये थी।

एक करोड़ से अधिक के 16 ऑफर

आईआईटी बॉम्बे के वार्षिक प्लेसमेंट में 1 करोड़ रुपए सालाना से अधिक के 16 ऑफर दिए गए। स्टूडेंट्स ने कुल 300 प्री-प्लेसमेंट ऑफर में से 194 को स्वीकार किया, जिनमें 65 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर भी शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय ऑफर अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, नीदरलैंड, हांगकांग और ताइवान स्थित कंपनियों द्वारा दिए गए। हालांकि, इस साल अंतरराष्ट्रीय ऑफर पिछले साल की तुलना में कम थे।

दो चरणों में प्लेसमेंट

आईआईटी में पहला प्लेसमेंट दिसंबर और दूसरा जनवरी और जून/जुलाई के बीच होता है। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे अधिक संख्या में भर्ती की गई। जारी आंकड़ों के अनुसार, 97 कोर इंजीनियरिंग कंपनियों द्वारा 458 का चयन प्रवेश स्तर के पदों पर किया गया। वहीं, 88 से अधिक कंपनियों ने 302 स्टूडेंट्स को आईटी/सॉफ्टवेयर नौकरियों की पेशकश की है। इसके बावजूद भी पिछले साल की तुलना में इस साल आईटी और सॉफ्टवेयर हायरिंग कम रही।

82% स्टूडेंट्स को मिली नौकरी

बी.टेक, ड्यूल डिग्री और एम.टेक प्रोग्राम के जिन स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट में भाग लिया, उनमें से लगभग 90% लोगों ने नौकरियां हासिल की है। कुल मिलाकर प्लेसमेंट सीज़न 2022-23 में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले कुल स्टूडेंट्स (1,845) में से 82% (1,516) को भर्ती किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited