Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में भी थाने की तरह चैन से सोया आफताब, जेल में भी झाड़ रहा है अंग्रेजी
Aftab Amin Poonawala: श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला थाने की तरह तिहाड़ जेल में भी चैन की नींद सो रहा है। आफताब ने श्रद्धी की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा।
पुलिस हिरासत में आरोपी आफताब
- तिहाड़ जेल में बंद आफताब के चेहरे पर नहीं है कोई शिकन, चैन की ले रहा है नींद
- सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर, खाना देने से पहले भी की जांच की जा रही है, ताकि वह कोई गड़बड़ न करे
- आफताब की हर हरकत पर रखी जा रही है पैनी नजर
सोया चैन की नींदआफताब ने तिहाड़ जेल के मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला सादा खाना खाया। उसने पूरी रात कंबल ओढ़कर इत्मीनान से नींद ली। सुबह नश्ते के समय जेलर उसे जेल परिसर में लेकर गया। नश्ता लेने के बाद उसे वापस उसके सेल में छोड दिया गया। उसके खाने-पीने के इंतजाम को लेकर पूछने पर तिहाड़ प्रशासन ने बोला कि मैनुवल के मुताबिक सुबह नाश्ता, दोपहर में खाना (लंच) और फिर रात में खाना (डिनर) देने का प्रावधान है। इसके अलावा अगर वह खाना को लेकर किसी तरह की दिक्कत है तो इसके लिए वह शिकायत कर सकता है। उसके सेहत के हिसाब से उसे खाना दिया जाएगा। आफताब के लिए भी जेल मैनुअल के मुताबिक ही अन्य कैदियों की तरह खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
चेहरे पर नहीं है कोई सिकन
चूंकि जेल में लाने के बाद सुरक्षा को लेकर उसपर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है। इसलिए सीसीटीवी के अलावा एक सुरक्षाकर्मी भी लगाया गया है। इस दौरान उसके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं दिखा। और न ही उसे देखकर लगा कि उसे किसी भी तरह का पछतावा है। जेल आने के बाद वह चुपचाप था। आफताब को जब जेल नंबर 4 के उसके सेल में लाया गया तो उस वक्त भी वह सामान्य था। कुछ पूछने पर वह सिर्फ अंग्रेजी में ही बात कर रहा था। हालांकि, बाद में जेल वार्डन ने आफताब को बाकी कैदियों से अलग रहने को कहा तो वह एकदम से चुप हो गया। बीती देर शाम उसे अन्य कैदियों से बचाते हुए जेल में लाया गया। उसे शनिवार शाम करीब छह बजे तिहाड़ जेल लाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited