जेल में आफताब को चाहिए मटन और सिगरेट! कर रहा है पुलिस को बयानों के तिलिस्म में उलझाने की कोशिश
Aftab Poonawalla: श्रद्धा की कत्ल के आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस को पूछताछ के दौरान लगातार उलझाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच हिरासत के दौरान आरोपी आफताब पुलिस से मटन और सिगरेट की मांग भी कर रही है।
पुलिस के साथ में आरोपी आफताब
Shraddha Murder Case: श्रद्धा का कातिल आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawalla) अगले 14 दिन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सलाखों के पीछे रहेगा । मगर इससे पहले आफताब ने दिल्ली पुलिस (Delhi) से ऐसी डिमांड की, जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाए । आफताब ने रिमांड के दौरान खाने के लिए मटन (Mutton) और पीने के लिए सिगरेट (Cigarettes ) मांगी । ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि कई बार सिगरेट और मटन की डिमांड की गई। आफताब ने पूछताछ में क्या बताया ? श्रद्धा का सिर कहां छिपाया और पैर कहां फेंके ? आफताब ने कितनी गर्लफ्रेंड के नाम बताए ?साजिश की प्लानिंग कैसे की और कैसे सबूत मिटाए ?ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब हरेक हिंदुस्तानी जानना चाह रहा है । ये देश की सबसे बड़ी ऐसी मर्डर मिस्ट्री है । जिसमें सबको सबकुछ पता है। सारी थ्योरी कह रही हैं कि आफताब ने श्रद्धा को मारा है, मगर कोई सबूत नहीं है। सारी जांच एक ही जगह पर जाकर टिकती है और वो है आफताब जिसके दिमाग में चल रही है सिगरेट।
मांग रहा है नॉनवेज
इस दहला देने वाले मर्डर के बाद कातिल को नींद नहीं आएगी, उसे भूख नहीं लगेगी, वो परेशान होगा मगर आफताब को इन बातों का फर्क नहीं पड़ा। उसे भूख भी लगी और खाना भी मांगा और वो जब तक पुलिस रिमांड में रहा, नॉनवेज की डिमांड करता रहा। इसके अलावा आफताब ने वेस्टर्न फूड भी खाने के लिए मांगें।आफताब ने जिस शातिराना तरीके से श्रद्धा का कत्ल किया। उतनी ही सफाई से मर्डर से जुड़े सबूत भी मिटा दिए। 14 दिनों की जेल जाने से पहले पुलिस ने आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट किया इस दौरान वो जांच टीम को गुमराह करता रहा।
सूत्रों का दावा है, आफताब ने बताया उसे क्राइम और थ्रिलर मूवी देखना बेहद पसंद है और मर्डर के बाद उसने दृश्यम फिल्म भी देखी थी। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पॉलिग्राफी टेस्ट में पूछे जाने वालों सवालों के जवाब पहले से तैयार कर रखे थे। इसीलिए FSL की टीम को इस टेस्ट के नतीजे उस तरह के नहीं मिले, जो उसके गुनाह को साबित करने में अहम कड़ी बन सकें।
जान को खतरा
आफताब की जान को तिहाड़ जेल में खतरा है। कोर्ट ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिसके बाद आफताब को दिल्ली के हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में रखा गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि, आफताब पर हमले की आशंका को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट है। आफताब को बाकी कैदियों से अलग जेल में रखा जा सकता है, CCTV कैमरे से आफताब की हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी
छिपा रहा है राज
आफताब पूनावाला ने कुछ ही बताया लेकिन बहुत कुछ छिपाया। एक तरह से सच उगलवाने में जांच टीम को काफी जद्दोजहजद करनी पड़ी।उसे पहले दिन बुखार हुआ, दूसरे दिन खांसी शुरू हो गई जिससे रीडिंग ठीक से नहीं मिली। फिर तीसरी बार उसे टेस्ट के दौरान बुखार आ गया आखिरकार शुक्रवार को ढाई घंटे तक उससे कई सवाल किए गए।
गढ़ रहा है नई कहानियां
आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान नई-नई कहानियां गढ़ता रहा। कई पेचीदा सवालों पर गोल-गोल घुमाने की कोशिश की। सूत्रो के मुताबिक दिल्ली पुलिस संतुष्ट नहीं । पुलिस को अच्छी तरह मालूम है। आफताब ने श्रद्धा को फैमिली और फ्रेंड्स की नजरों में उसे जिंदा दिखाने के लिए जिस तरह की चाल चली। उसी तरह पॉलीग्राफ टेस्ट में भी हथकंडे आजमा सकता है। हालांकि अब नार्को टेस्ट की तैयारी है जोकि सोमवार को किया जा सकता है। श्रद्धा का कत्ल करने वाले आफताब पूनावाला से पुलिस ने 360 घंटे की पूछताछ की। करीब 50 सवालों को 500 बार पूछा गया, घुमा फिराकर पूछा गया मगर आफताब अपने जुर्म की सजा से बच निकलने की साजिशें लगातार करता रहा।उसकी पूरी कोशिश यही है कि पुलिस को अपने बयानों के तिलिस्म में उलझा दे। इस दौरान उसने एक दूसरी लड़की का जिक्र किया था जिस तक पुलिस पहुंच चुकी है।
साइकोलॉजिस्ट को कर रहा है डेट
सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर जाने वाली लड़की पेशे से साइकोलॉजिस्ट है जिससे आफताब एक डेटिंग एप के जरिए मिला था। ये लड़की जब आफताब के फ्लैट गई तो श्रद्धा के शव के टुकड़े उसी फ्लैट में थे। पुलिस उस लड़की से पूछताछ कर रही है । इसके अलावा कुछ और लड़कियों को तलाशा जा रहा है जो डेटिंग एप के जरिए आफताब के संपर्क में आई होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited