Noida:'ठुकरा के मेरा प्यार...' विवाहित शख्स ने लड़की को चौथी मंजिल से दिया धक्का, फिर शव लेकर हुआ फरार

नोएडा के होशियारपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गौरव नाम के उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो काफी समय से मृतका को परेशान कर रहा था और उसी ने धक्का देकर लड़की की हत्या की।

Murder Istock

नोएडा में एकतरफा प्यार में 22 वर्षीय लड़की का कत्ल

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में एक खौफनाक वारदात (Crime News) सामने आई है। यहां एक विवाहित शख्स ने प्यार पाने की ये सनक में 22 वर्षीय लड़की की हत्या (Murder) कर दी। पीड़िता से एकतरफा प्यार करने वाले आरोपी ने उसे चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। इससे भी चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी पीड़िता को अस्पताल ले जाने के नाम पर उसकी लाश लेकर फरार हो गया।

शीतल को काफी समय से कर रहा था परेशानआरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है, जो लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। मामला होशियारपुर का है जहां शीतल नाम की लड़की एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। आरोपी गौरव अक्सर शीतल का पीछा करता था और काफी समय से उसे दोस्ती के लिए परेशान कर रहा था। आरोपी गौरव के खिलाफ शीतल ने पिछले महीने शिकायत भी दर्ज कराई जिसके बाद वह कुछ समय तक जेल में भी रहा। जेल से बाहर आते ही आरोपी फिर शीतल को परेशान करने लगा।

शव लेकर हुआ फरार मंगलवार को आरोपी फिर शीतल के चौथे फ्लोर स्थित ऑफिस में पहुंच गया। यहां दोनों में काफी कहासुनी हुई और आरोपी गौरव ने शीतल को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। इसके बाद वह नीचे पहुंचा और वहां उपस्थित भीड़ को बताया कि वह शीतल का भाई है और उसे अस्पताल ले जा रहा है। शव को उठाकर वह अस्पताल ले जाने की बजाय मेरठ चले गया और फिर पुलिस ने उसे बिजनौर से शव के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यहां शव को जलाने की कोशिश में था तांकि किसी को पता नहीं चल सके।

पुलिस ने कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एडिशनल डीसीपी आशीष द्विवेदी के हवाले से कहा गया, "जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गौरव नाम के एक शख्स को पीड़िता को अस्पताल ले जाते देखा गया। गौरव ने शुरू में उसके भाई होने का दावा किया था। हमें नहीं पता था कि लड़की को किस अस्पताल में ले जाया गया है। बाद की जांच से पता चला कि आरोपी गौरव उसका भाई नहीं था और दोनों पहले एक रिलेशनशिप में रह चुके थे। पुलिस के अनुसार गौरव शव को गाजियाबाद ले गया जहां से वह मेरठ चला गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited