फ्रिज में श्रद्धा का सिर रख निहारता था आफताब, दिल्ली पुलिस के हाथ अब भी खाली

महरौली के जंगल से श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े मिले हैं। लेकिन उसका सिर अभी भी नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।

श्रद्धा वाकर केस में महरौली के जंगलों से हड्डियां बरामद हो रही हैं। लेकिन अभी पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंची है कि वो हड्डियां किसकी हैं। श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा गया है। डीएनए मिलान के जरिए ही पता चल पाएगा कि बरामद हड्डियां किसकी है। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस के सामने चुनौती श्रद्धा का सिर है जो अभी तक नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को फ्रिज में रखा था और निहारा करता था। लेकिन उसने सिर का क्या किया यह पुलिस के लिए भी पहेली की तरह है।

श्रद्धा वाकर मर्डर केस

  • जो हड्डियां बरामद हुई है वो शरीर के पिछले हिस्से की है।
  • जैसे रीड की हड्डी के नीचे के हिस्से की
  • ऐसे करीब 10 से 12 बॉडी पार्ट्स अभी तक मिले हैं
  • एक बड़ा बॉडी पार्ट पीछे के हिस्से का रीड के हड्डी के नीचे का मिला है
  • महरौली के जंगल में नाले से कुछ हड्डिया बरामद हुई हैं
  • फ्लैट में किचन में खून के धब्बे मिले हैं जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि धब्बे किसके हैं
  • फ्रीज को केमिकल से साफ किया हुआ था आरोपी ने ताकि पकड़े जाने पर फोरेंसिक जाँच को गच्चा दे सके

अब डीएनए पर टिकी उम्मीद

श्रद्धा के पिता को दिल्ली पुलिस जल्द DNA सेंपल के लिए बुलाएगी।जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियां के सेम्पल को FLS को भेजा जाएगा.. जिसके बाद FSL DNA जांच करेगी।अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किये गए थे...साथ ही, शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाएआफताब के साथ FSL टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी। घर मे काफी नावेल और लिट्रेचर की बुक्स मिली हैं इससे पता चलता है आफ़ताब को बुक रीडिंग और नावेल पढ़ने का शौक था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited