Best Market in varanasi for Valentine Gift: वाराणसी में वैलेंटाइन की मची धूम, इन जगहों से करें गिफ्ट की खरीदारी
Varanasi News: शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन टेडीबीयर पार्टनर को गिफ्ट किया जाता है। यह इस वीक का अहम दिन माना जाता है। बाजार में कई तरह एवं दाम के टेडीबीयर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कई आकर्षक गिफ्ट हैं, जिनकी आप खरीदारी कर सकते हैं। ग्रीटिंग कार्ड देने का भी प्रचलन कायम है। बाजार में कई स्टाइलिश ग्रीटिंग कार्ड आए हुए हैं।
वाराणसी में खूब हुई टेडीबीयर की खरीदारी
- बाजार में 50 रुपए से 5000 रुपए तक के हैं टेडबीयर
- 50 रुपए से 2000 रुपए तक के हैं ग्रीटिंग कार्ड
- डांसिंग फोटो फ्रेम, अंगूठी की भी खूब बिक्री
varanasi valentine 2023: वैलेंटाइन को लेकर पूरा बाजार सजा हुआ है। गिफ्ट कॉर्नर सुबह से ही खुले हैं। टेडीबीयर की खूब बिक्री हो रही है। बाजार में 50 रुपए से 5000 रुपए तक के टेडीबीयर हैं। हैंगिंग टेडीबीयर, पिलो टेडी, कुशन टेडी एवं म्यूजिकल टेडी भी उपलब्ध है। म्यूजिकल टेडी में आई लव यू की ध्वनि निकलती है। इसके अलावा साफ्ट टॉय, पिलो कवर, कॉफी मग, डांसिंग फोटो फ्रेम, अंगूठी एवं लॉकेट पर अपने पार्टनर की तस्वीर प्रिंट करवा रहे हैं।
वहीं, 50 रुपए से 2000 रुपए तक के ग्रीटिंग कार्ड हैं। म्यूजिकल कार्ड, जिसे खोले जाने पर रोमांटिक धुन बजने लगती है। पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए कपल्स स्टैच्यू भी मिल रहा है। लव कैप्सूल, डांसिंग डॉल भी गिफ्ट कर सकते हैं। बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट मॉम, बेस्ट वाइफ, बेस्ट हबी प्रिंटेट कॉफी मग की भी काफी मांग है। इतना ही नहीं कई प्रेमी जोड़े सोने-चांदी के भी उपहार खरीद रहे हैं। सोने की अंगूठी, चेन आदि की भी बिक्री बढ़ी हुई है। इनमें नौकरी-पेशा वाले प्रेमी जोड़े अधिक हैं।
शिवपुर बाइपास रोड स्थित दुकान में कई विकल्पप्रेमी जोड़ों के लिए वाराणसी में कई बेहतरीन गिफ्ट कॉर्नर हैं। गोदौलिया में तीन-चार बड़े गिफ्ट कॉर्नर हैं, जहां से उपहार खरीद सकते हैं। इसके अलावा महावीर मंदिर रोड स्थित काशी होम्स गिफ्ट दुकान से भी खरीदारी कर सकते हैं। शिवपुरी बाइपास रोड पर भी एक अच्छी दुकान है। यहां से भी कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। पांडेयपुर स्थित दुकानों से खरीदारी की जा सकती है। अर्दली बाजार भी बेहतर विकल्प है। यहां किफायती दाम पर गिफ्ट मिल जाएंगे। सिगरा में दो-तीन दुकानें काफी अच्छी हैं। वहां से गिफ्ट आइटम ले सकते हैं।
डिस्काउंट भी मिल रहावैलेंटाइन वीक में दुकानदारों द्वारा गिफ्ट आइटम की खरीदारी पर छूट दी जा रही है। कई आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ अधिक है। यह लुभावने ऑफर 1000 रुपए से अधिक के गिफ्ट आइटम की खरीदारी पर दिए जा रहे हैं। किसी-किसी दुकान में 500 रुपए से भी अधिक की खरीदारी पर छूट मिल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
UP Weather Today: यूपी में शीतलहर का कहर, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट; जानें मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा हवाओं का रुख, ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: Delhi-NCR में भीषण ठंड का कहर, ठिठुरते दिखे लोग, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited