Varanasi Bus Stand Construction: बस अड्डे बनाने को परिवहन निगम बेचेगा अपनी जमीन, वीडीए से मिलेगा 250 करोड़ से ज्यादा रुपए
Varanasi New Bus Stand: वाराणसी में नए दो बस स्टैंड बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। बस स्टैंड के लिए जमीन चिह्नित कर लिए जाने के बाद अब फंड को लेकर कार्यवाही शुरू हो गई है। परिवहन निगम अब अपनी जमीन बेचकर उससे मिले पैसों से नए बस स्टैंड बनाएगा। काशी डिपो की जमीन बेची जानी है, जिसकी कीमत 200 करोड़ से अधिक है। दरअसल, लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे।
काशी डिपो की जमीन बेचेगा परिवहन निगम (फाइल फोटो)
- 2.95 एकड़ में फैले काशी डिपो की जमीन बेची जाएगी
- जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए से अधिक
- परिवहन निगम को बनाने हैं दो नए बस स्टैंड
बारिश होने पर जलभराव एवं कीचड़ रहता है। बसों के निकलने पर गोल गड्डा तिरहो पर जाम लग जाता है। इस कारण से बस डिपो को शहर से बाहर करने का फैसला हुआ है। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद हरहुआ और मोहनसराय में नए बस स्टैंड बनाने के लिए जमीन चिह्नित की गई है।
हरहुआ की जमीन की कीमत 55 करोड़ रुपएनए बस स्टैंड के लिए हरहुआ स्थित कृषक इंटर कॉलेज के पीछे चिह्नित 11 एकड़ जमीन की कीमत 55 करोड़ रुपए है। यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनना है। ऐसे ही मोहनसराय में रिंग रोड के पास हनुमान मंदिर के पहले बायीं ओर पांच एकड़ जमीन चिह्नित है। इस जमीन की कीमत 40 करोड़ रुपए है। इन दोनों बस स्टैंड के लिए जमीन खरीदारी पर 95 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। ऐसे में परिवहन निगम अपने आंतरिक स्त्रोत से इनके निर्माण की तैयारी में है। निगम का कहना है कि शहर के बीचोबीच काशी बस डिपो की जमीन है। इस जमीन के एवज में वीडीए से जो पैसा मिलेगा, उससे नए बस स्टैंड की जमीन खरीदी जएगी। दोनों स्टैंड में अत्याधुनिक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
डिपो की जमीन पर लाई जा सकती है आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजनाकाशी बस डिपो की जमीन पर वाराणसी विकास प्राधिकरण आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजना शुरू कर सकता है। यह वीडीए की महत्वाकांक्षी परियोजना रहेगी। फिलहाल वीडीए के पास शहरी क्षेत्र में अच्छी जमीन नहीं है। इस कारण वीडीए के लिए डिपो की यह जमीन बहुत कारगर साबित होगी। बता दें वीडीए की कई आवासीय परियोजना शहर के आसपास के क्षेत्र में चल रही है। इस जमीन की खरीद से शहर के अंदर वह बेहतरीन परियोजना के सपने को साकार कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited