PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का काशी में रोड शो आज, संसदीय क्षेत्र को देंगे अब तक की सबसे बड़ी सौगात
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम यहां से रोड शो के साथ चुनावी अभियान की भी शुरूआत करेंगे और कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण भी करेंगे।
काशी दौरे में पीएम देंगे बड़ी सौगात
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी यानी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम करीब 25 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पीएम का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। इस बार बतौर सांसद अपने कामकाज का हिसाब भी देंगे। इसके अलावा उनके पिटारे से 14 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं बतौर सौगात के रूप में निकलेंगी। संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री रैदासियों के सत्संग को संबोधित कर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। काशी दौरे के अंतिम कार्यक्रम में पीएम 10 जिलों के किसानों-पशुपालकों समेत करीब एक लाख की जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे।
19 घंटे का काशी प्रवास
इससे पहले भी पीएम मोदी काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Samagam) के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुके हैं। अपने दस वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री 43वीं बार काशी आ रहे हैं। इस बार काशी प्रवास के दौरान लगभग 19 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे। एनबीटी की खबर के मुताबिक, पीएमओ की ओर से जारी संभावित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री 22 फरवरी की रात करीब 9 बजे विशेष विमान से बाबतपुर वाराणसी पहुंच एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से बनारस रेल कारखाना (बरेका) तक रोड शो करते नजर आएंगे। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे।
संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना
पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उसके उपरांत सीर गोवर्धन जाकर संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर में करखियांव से कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन
प्रधानमंत्री के संकल्प को सार्थक करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख में बना बनास काशी संकुल पूर्वांचल में दूध की धारा बहाने के लिए तैयार है। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे में 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल के सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन करेंगे। परियोजना से करीब 1 लाख लोगो को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके शुरू होने से पूर्वांचल के किसानों व गो पालकों की आय भी दोगुनी होगी। दुग्ध उत्पादकों को वर्ष के अंत में कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भुगतान भी करेगी। पूर्वांचल के लोग दूध के साथ मिठाई, आइसक्रीम, पनीर, खोआ, घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट का स्वाद चख सकेंगे। इसमें बनारस का ख़ास लौंगलता और लाल पेड़ा भी होगा। 622 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 दिसंबर 2021 को किया था। बनास डेयरी अमूल इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण करखियांव, एग्रो पार्क में 30 एकड़ में हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited