Kannauj News: यूपी पुलिस भर्ती इग्जाम में वायरल हुआ सनी लियोन का एडमिट कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला

Kannauj News: यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा के बीच एक ऐसा एडमिट कार्ड सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस सनी लियोन की फोटो लगी हुई है। भर्ती बोर्ड ने इसे फर्जी एडमिट कार्ड बताया है।

Sunny Leone Admit Card

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

Kannauj News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कन्नौज से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक ऐसा एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षार्थी के नाम की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम लिखा हुआ है और उन्हीं का फोटो भी लगा हुआ है। हालांकि इसमें परीक्षा केंद्र का पता कन्नौज का दिया हुआ है। सनी लियोन के नाम का ये एडमिट कार्ड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से बयान सामने आ गया है। बोर्ड की ओर से इसे फर्जी एडमिट कार्ड बताया गया है।

महोबा के अंकित की जगह एक्ट्रेस का फोटो

यह घटना कन्नौज के तिर्वा में सोनेश्री बालिका महाविद्यालय की है। इस परीक्षा केंद्र में महोबा के अभ्यार्थी अंकित का एग्जाम था। उसके एडमिट कार्ड में सनी लियोन का नाम और फोटो है और एग्जम सेंटर का एड्रेस कन्नौज के इस महाविद्यालय का है। अंकित ने बताया कि उसने अपना फॉर्म जन सेवा केंद्र से भराया था, लेकिन इसमें उसकी फोटो की जगह सनी लियोन की फोटो कैसे आई, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

भर्ती बोर्ड का बयान

इस मामले को लेकर भर्ती बोर्ड का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान गलत फोटो अपलोड हुई। उन्होंने बताया कि जब इस मामले की शिकायत बोर्ड को मिली थी, तो ऐसे एडमिट कार्ड को अगल करके उसके फोटो सेक्शन को खाली अपलोड किया गया था। इन छात्रों को अपनी फोटो और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्रों पर आने के लिए भी कहा गया था।

शरारती तत्वों की हरकत

पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऐसे मामलों के लिए शरारती तत्वों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने बताया कि जब स्टूडेंट्स साइबर कैफे में जाकर अपना आप आवेदन फॉर्म भरवाते हैं, तो वहां बैठे शरारती तत्व एडिट के ऑप्शन में जाकर ऐसे फोटो अपलोड कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करके वायरल कर देते है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited