शहर के ताज़ा समाचार, 20 अगस्त 2023: UP में किशोरी की हत्‍या कर एसिड से जलाया चेहरा, बिहार के जहरीली शराब कांड का हुआ खुलासा

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 20 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

शहर के ताज़ा समाचार, आज की ताजा खबर, aaj ki taza khabar, taza khabar 20 August 2023, hindi news

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 20 अगस्त 2023 LIVE: उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए आज सुबह 8 बजे से लेकर अगले दिन कल सुबह 8 बजे तक दिल्‍ली हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। बिहार में सूखे से प्रभावित इलाकों का मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया और उन्‍होंने अधिकारियों को स्‍थानीय लोगों का आवश्‍यक मदद पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। राजस्‍थान में चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस समिति में तय हुआ है कि टिकट जिताऊ को ही इस बार टिकट दिया जाएगा। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी। वादी ने केंद्र व राज्य सरकार से भव्य मंदिर निर्माण और 1993 में कराई बैरिकेडिंग को हटाने की मांग उठाई है।
  • प्रयागराज में दो दिन से लापता किशोरी का शव खेत से बरामद हुआ है। किशोरी के चेहरे पर एसिड डाला गया था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था।
  • लखनऊ पहुंचे रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने योगी को एक संत मानते हुए उनके चरण छुए।
  • गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर आज से स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप शुरू होगी। उत्तर प्रदेश केसरी को मिलेगा 1.01 लाख का नकद पुरस्कार मिलने की बात कही जा रही है, ये पुरस्‍कार पहलवानों को खुद सीएम योगी देंगे।
  • बिहार में जमीन विवाद के आरोपी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अारोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दानापुर में 4 पुलिसकर्मी समेत एक महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।
  • बिहार के बांका में स्नान करने गई दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन समेत कुल 3 बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव की है।
  • मोतिहारी जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी नवल किशोर उर्फ गब्बर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस जहरीली शराब कांड में 37 लोगों की मौत हो गई थी।
  • राजस्‍थान के जयपुर में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा है कि- टिकट वितरण में केवल जिताऊ को ही देखा जाएगा। यही सबसे बड़ा क्राइटेरिया होगा।
  • राजस्‍थान के सादुलपुर बहल सड़क मार्ग पर हादसा हो गया। यहां प गैस के सिलेंडरों से भरी पिकअप और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पिकअप गाड़ी पलट गई।
  • राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रहे सरकार के मंत्री और विधायकों से चुनाव कराने की अपील की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited