शहर के ताज़ा समाचार, 17 अगस्त 2023: आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे CM योगी, जयपुर में छात्रों ने किया आत्‍मदाह का प्रयास

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 17 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

​शहर के ताज़ा समाचार, आज की ताजा खबर, aaj ki taza khabar, taza khabar 17 August 2023, hindi news

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 17 अगस्त 2023 LIVE: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे व एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि, बीजेपी के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा वे बोले हैं कि, 2024 में भाजपा खत्‍म हो जाएगी। राजस्‍थान में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। जहां एक ओर छात्रों प्रदर्शन बंद नहीं कर रहे तो वहीं, कुलपति सचिवालय के बाहर एक छात्र ने आत्‍मदाह करने की कोशिश की। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के लिए सीएम योगी आ रहे हैं। वाराणसी में वे दो दिन रुकेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।
  • उत्‍तर प्रदेश में आज नेपाल से आयात किए जाने वाले 5 टन टमाटर की रियायती दर पर होगी बिक्री। कहा जा रहा है कि, इसके बाद एक किलो टमाटर की कीमत 50 रुपये किलो हो जाएगी।
  • मुरादाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि उसके बाद जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।
  • यूपी में एटीएस की टीम के हाथ भी बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, टीम ने यहां पर गुप्‍त बैठक कर रहे पांच नक्‍सलियों को धर दबोचा है।
  • आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बिहार के पर्यावरण मंत्री ने 2024 में भाजपा को राजनीतिक तौर पर खत्‍म करने की बात कही है। उनका कहना है कि बीजेपी के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं।
  • भागलपुर में एक पति की बेरुखी का मामला भी सामने आया है। दरअसल, पहले उसने पत्‍नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाला। इसकी शिकायत लेकर थाने पीडि़त हुस्नआरा ने की है।
  • बिहार के खगडि़या नगर परिषद के एक गांव में सौतन संग रहने का विरोध करने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके बाद शव को बोरी में बांधकर 30 KM दूर कोसी में फेंक दिया।
  • राजस्‍थान में छात्रों का प्रदर्शन और भी विकराल रूप लेता जा रहा है। छात्रों ने अनशन के बाद अब खुद पर पेट्रोल डालकर आत्‍मदाह करने की कोशिश करना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि छात्रसंघ के चुनाव को बहाल कराया जाए।
  • राजस्‍थान सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि, 1 करोड़ महिलाओं को 20 अगस्त से फ्री स्मार्ट फोन गारंटी कार्ड बांटने का काम शुरू कर दिया है।
  • विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने बाड़मेर सहित 20 जिलों में बहुजन राज अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। इसका उद्देश्‍य है कि जाति विशेष के लोग जल्‍द से जल्‍द जागरूक हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited